scriptतेज हवा के बीच आम चुनना एक परिवार पर पड़ गया भारी, मासूम बेटे की गंवाई जान, पिता-पुत्र समेत 6 झुलसे | 11 year old son death from lightning, 6 injured | Patrika News
अंबिकापुर

तेज हवा के बीच आम चुनना एक परिवार पर पड़ गया भारी, मासूम बेटे की गंवाई जान, पिता-पुत्र समेत 6 झुलसे

आसमान से गिरी आफत (Lightning) की चपेट में आ गए एक ही परिवार के 7 सदस्य, अन्य का अस्पताल में चल रहा इलाज

अंबिकापुरJun 27, 2019 / 05:29 pm

rampravesh vishwakarma

Death from lightning

Lightning

अंबिकापुर. तेज हवा व बारिश के बीच बुधवार की शाम एक परिवार को घर के सामने आम चुनना भारी पड़ गया। अचानक गर्जनों के साथ वहां आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई और 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों में पिता व उसके मासूम पुत्र समेत 6 झुलस गए। इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मासूम की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम धमनी खारापारा में बुधवार की शाम तेज हवाएं चल रही थीं। यह देख देवीप्रसाद सिंह के 11 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह के अलावा घर के अन्य बच्चे व बड़े घर के सामने स्थित आम के पेड़ के नीचे चले गए। सभी हवा से गिर रहे आम को बीन रहे थे। इसी दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली (Lightning) वहां गिरी।
यह भी पढ़ें
बारिश के साथ गरज रहे थे बादल और मवेशियों को लेकर घर की ओर बढ़ रहा था युवक, अचानक वहां इस रूप में आ गए यमराज

इसकी चपेट (Lightning) में पंकज सिंह समेत 7 लोग आ गए। घटना में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय रामसकल, उसका 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक, विशाल पिता गोरख सिंह 5 वर्ष, विरेंद्र पिता रामसिंह 12 वर्ष तथा विक्रेता सिंह पिता स्व. पुरुषोत्तम 18 वर्ष घायल हो गए।

अस्पताल में कराया गया भर्ती
आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने के बाद परिवार के अन्य सभी को लेकर रामानुजगंज अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी 6 घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
सरगुजा जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur news

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Home / Ambikapur / तेज हवा के बीच आम चुनना एक परिवार पर पड़ गया भारी, मासूम बेटे की गंवाई जान, पिता-पुत्र समेत 6 झुलसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो