scriptCG child pornography: बच्चों के गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर करते थे अपलोड, 5 आरोपी गिरफ्तार | CG child pornography: 5 accused arrested in child pornography case | Patrika News
अंबिकापुर

CG child pornography: बच्चों के गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर करते थे अपलोड, 5 आरोपी गिरफ्तार

CG child pornography: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई, अलग-अलग थाना क्षेत्र के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अंबिकापुरMay 17, 2024 / 02:01 pm

rampravesh vishwakarma

CG Child pornography - The five accused
CG child pornography चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस ने सरगुजा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से ५ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये आरोपी बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, वहीं दिल्ली की एक विशेष टीम द्वारा भी नजर रखी जा रही थी।
गौरतलब है कि इन दिनों चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले काफी बढ़ गए हैं। ऐसे ही मामले में अंबिकापुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
CG child pornography: सीतापुर पुलिस ने आरोपी अविनाश सोनवानी 33 वर्ष निवासी आमाटोली सीतापुर तथा दूसरे प्रकरण में आरोपी धनप्यारी उम्र 35 वर्ष निवासी कोट जूनापारा को भी गिरफ्तार किया है। वहीं उदयपुर पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी परसा बाजारपारा व दूसरे प्रकरण में आरोपी मयंक सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी माझापारा उदयपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना लखनपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी (CG child pornography) के मामले में आरोपी अतीश राजवाड़े उम्र 21 वर्ष निवासी सिरकोतंगा थाना लखनपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 67(बी) आईटी एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें
Video: दुकान में लगी आग से जिंदा जल गई महिला, सिलेंडर फटने से पड़ोसी भी गंभीर, पेट्रोल बिक्री के दौरान हादसा

CG child pornography: कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भारत लाल साहू, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक रामबचन राम, आरक्षक पंकज देवांगन, देवेंद्र सिंह, दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े, संजय एक्का, अभिषेक राठौर, मनोहर पैकरा व धनकेश्वर यादव शामिल रहे।

Hindi News/ Ambikapur / CG child pornography: बच्चों के गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर करते थे अपलोड, 5 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो