अंबिकापुर

यूएएन को आधार से लिंक करने की आज है अंतिम तिथि, 1 दिसंबर से आएगी ये परेशानी, जानें प्रोसेस…

Aadhar-UAN link: अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) के यूएएन नंबर (UAN) को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 किया गया था, आज इसकी समय सीमा (Deadlinee) समाप्त होने वाली है, समय समाप्त हो जाए इससे पहले ये काम आप भी कर लें अन्यथा…

अंबिकापुरNov 30, 2021 / 02:10 pm

rampravesh vishwakarma

Aadhar-UAN linking

Aadhar-UAN link: आज के डिजीटली दौर में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड को बैंक खाते, पीएफ एकाउंट के यूएएन नंबर से लिंक करना काफी जरूरी है। इससे आपके मोबाइल पर समय-समय पर सही जानकारी मिलती रहेगी और आप कई परेशानियों से बच सकते हैं।
अगर अभी तक आपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से नहीं जोड़ा तो अब देर मत करें। यूएएन को आधार से लिंक करने की अंतिम समय सीमा 30 नवंबर 2021 है।

अगर आपने डेडलाइन से पहले यूएएन को आधार से लिंक नहीं किया तो 1 दिसंबर 2021 से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे आप अपने वेतन का मासिक हिस्सा ईपीएफ खाते में नहीं डाल पाएंगे। इतना ही नहीं, आपको प्रोविडेंट फंड से पैसा निकालने में भी दिक्कतें आएगी।

यूएएन को आधार से लिंक करने का ये है प्रोसेस-
1. सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
2. अब अपने यूएएन और पासवर्ड से अकाउंट में लॉग इन करें।
3. अब ‘Manage’ टैब में केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।

अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस


4. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर आपको अपने ईपीएफ खाते से लिंक करने के लिए कई दस्तावेज दिखाई देंगे।
5. यहां आधार विकल्प चुनें और आधार कार्ड पर अपना आधार नंबर और अपना नाम लिखकर सेवा पर क्लिक करें।
6. अगर आप आधार नंबर नहीं डालना चाहते हैं तो वर्चुअल आईडी नंबर डाल सकते हैं।

7. इसके बाद आपको आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन के लिए सहमति देनी होगी, उसके बाद ‘सेव’ बटन पर क्लिक करें।
8. अब आपकी रिक्वेस्ट ‘पेंडिंग केवाईसी’ में दिखेगी और आपके इंप्लॉयर को अपना अप्रूवल देना होगा ताकि यूएएन, आधार से लिंक हो सके।

9. एंप्लायर द्वारा अप्रूव किए जाने के बाद उपलब्ध कराए गए डेटा को UIDAI के डेटा से Verifie किया जाएगा।
10. ईपीएफओ से अप्रूवल मिलने के बाद आपका पीएफ आधार से लिंक हो जाएगा और आपको स्क्रीन पर Verifie की जानकारी दिखाई देगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.