अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस
अंबिकापुरPublished: Nov 12, 2021 10:21:59 pm
Aadhar Card News: आपके आधार कार्ड कोई भी कर सकता है फ्रॉड (Fraud) इसलिए इसे लॉक कर हो जाएं सुरक्षित, आज के दौर में सबसे जरूरी दस्तावेज (Documents) बन गया है आधार कार्ड (Aadhar Card), कोई दूसरा डाउनलोड न कर ले इसके लिए आधार कार्ड व बायोमेट्रिक (Biometric) दोनों को लॉक कर लें


Aadhar card News
Aadhar Card News: आज के दौर में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसकी हर जगह आवश्यकता पड़ती है। बिना आधार कार्ड के आप न तो मोबाइल का सिम खरीद सकते हैं और न ही बैंक अकाउंट। शासकीय योजनाओं का लाभ भी लेने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है। आधार कार्ड को संभाल कर रखना जिम्मेदारी है।