script8 करोड़ गटकने वाले चिटफंडियों के पास हैं कई लक्जरी गाडिय़ां, पार्टी मनाते Bilaspur से 4 गिरफ्तार | Ambikapur : 8 crore swindle chitfundis have many luxury vehicles 4 arrested from Bilaspur | Patrika News
अंबिकापुर

8 करोड़ गटकने वाले चिटफंडियों के पास हैं कई लक्जरी गाडिय़ां, पार्टी मनाते Bilaspur से 4 गिरफ्तार

बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित ऑफिस में पहुंचे थे पार्टी मनाने, चिटफंड कंपनी ग्रामीण इंडिया के नाम से जमा कराए थे 8 करोड़ रुपए

अंबिकापुरAug 28, 2017 / 06:54 pm

rampravesh vishwakarma

Chitfund company accused arrested

Chitfund accused arrested

बैकुंठपुर. चिटफंड कंपनी ग्रीन इंडिया के नाम पर ८ करोड़ जमा कराकर फर्जीवाड़ा करने वाले ४ युवकों को बिलासपुर के व्यापार विहार आफिस से पुलिस ने धरदबोचा। चारों आरोपी अपने कार्यालय में पार्टी मनाने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। अचानक अपने बीच पुलिस को देख उनके होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि लोगों के 8 करोड़ रुपए ठगी करने वाले इन चारों आरोपियों के पास लक्जरी गाडिय़ां व बंगले हैं। पुलिस ने सोमवार को सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने वर्ष 2016 को ग्रीन इंडिया कंपनी के खिलाफ धारा 420, 34, चिटफंड धन परिचालन अधिनियम 1978 की धारा 4, 5 व छत्तीसगढ़ में निवेशकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 कायम कर विवेचना शुरु की थी। चिटफंड कंपनी अपने एजेंट्स के माध्यम से करीब 8 करोड़ रुपए जमा कराकर फरार हो गई थी। वहीं आरोपीगण करीब 1 साल से बिलासपुर में छिपकर रह रहे थे।
इसी बीच मखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बिलासपुर भेजकर उनपर नजर रखने कहा गया था। इस दौरान 4 आरोपी अपने व्यापार विहार कार्यालय में पार्टी मनाने पहुंच गए। मामले में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनीत दुबे, एएसआई दिलीप दुबे, प्रिंस कुमार राय, भूपेंद्र यादव, चंद्रसेन ठाकुर, पुरुषोत्तम बघेल आदि शामिल थे।

इनोवा, स्कार्पियो, जाइलो बरामद
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्कार्पियो, इनोवा, जाइलो सहित ३५ लाख रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि चिटफंड कंपनी में जमा कराई राशि से ही महंगी गाडिय़ां खरीदी गई थी। आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कर लिया है।

ये हैं आरोपी
– आशीष जायसवाल पिता हरीशचंद्र जायसवाल (43)
– पुलकित आकाश बानवर पिता पीए बानवर (41)
– प्रदुम्न कुमार साहू उर्प जीपू पिता प्रसन्नू साहू (30)
धर्मेंद्र सिंह यादव पिता राम सिंह यादव (40)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो