scriptशहर के एटीएम में तोडफ़ोड़, सूचना के बाद भी रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंची जिम्मेदार कंपनी, पुलिस करती रही इंतजार, अंतत:… | ATM broke: SBI ATM broken, no one reached for FIR | Patrika News
अंबिकापुर

शहर के एटीएम में तोडफ़ोड़, सूचना के बाद भी रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंची जिम्मेदार कंपनी, पुलिस करती रही इंतजार, अंतत:…

ATM broke: शहर के उर्सुलाइन स्कूल के सामने स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

अंबिकापुरJul 13, 2020 / 10:52 pm

rampravesh vishwakarma

शहर के एटीएम में तोडफ़ोड़, सूचना के बाद भी रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंची जिम्मेदार कंपनी, पुलिस करती रही इंतजार, अंतत:...

SBI ATM

अंबिकापुर. शहर के उर्सुलाइन स्कूल के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को तोड़ कर (ATM broke) चोरी का प्रयास किया गया है। घटना रविवार की रात की है। अज्ञात बदमाशों ने रुपए चोरी करने की नीयत से एटीएम मशीन के ऊपर लगे काले रंग का कवर को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन मशीन में डिजीटल लॉकर लगे होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। गांधीनगर पुलिस को घटना की जानकारी सुबह लगी।
पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच की। पुलिस की सूचना के बाद भी जिम्मेदार कंपनी का कोई भी कर्मचारी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने पहुंचा। अंतत: पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा ४५७ व ५११ के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि एटीएम की देखरेख की जिम्मेदारी एम्फेसिस कंपनी की है। कंपनी की गैर जिम्मेदाराना हरकत के कारण शहर में आए दिन एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी के प्रयास की घटना सामने आती रही है। रविवार की रात भी शहर के उर्सुलाइन स्कूल के सामने स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन को तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है।
अज्ञात बदमाशों ने रुपए चोरी करने की नीयत से एटीएम मशीन के ऊपर ले कवर को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन मशीन में डिजीटल लॉकर लगे होने के कारण वे सफल नहीं हो सके।
सोमवार की सुबह घटना की जानकारी गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को भी बुलाया। इसके बाद पता चला की एटीएम के देख-रेख की जिम्मेदारी एम्फैसिस कंपनी द्वारा किया जाता है।

रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचा कोई
पुलिस की सूचना पर एम्फेसिस कंपनी के अधिकारी राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद आकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह कर चले गए। इसके बाद पुलिस राकेश सिंह से संपर्क करती रही, वह बैकुंठपुर जाने की बात कह कर नहीं आए।
इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी रायपुर कंपनी के प्रमुख को दी। कंपनी द्वारा कहा गया कि हम अपने कर्मचारी को भेज रहे हैं। इसके बावजूद भी किसी के नहीं आने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Home / Ambikapur / शहर के एटीएम में तोडफ़ोड़, सूचना के बाद भी रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंची जिम्मेदार कंपनी, पुलिस करती रही इंतजार, अंतत:…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो