scriptBig Breaking : स्टेट बैंक में डकैती की योजना बनाते बिहार के 13 डकैत गिरफ्तार, 2 कट्टा और हथियार बरामद | Breaking : 13 Robbers of Bihar arrested by police | Patrika News
अंबिकापुर

Big Breaking : स्टेट बैंक में डकैती की योजना बनाते बिहार के 13 डकैत गिरफ्तार, 2 कट्टा और हथियार बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बांसबांड़ी से दबोचा, कारतूस, तलवार सहित बोलेरो भी किया गया जब्त

अंबिकापुरMar 22, 2018 / 05:48 pm

rampravesh vishwakarma

13 robbers arrested

13 robbers arrested

अंबिकापुर. कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात अंबिकापुर के बांसबाड़ी, शंकरघाट के पास डकैती की योजना बनाते अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डकैत स्टेट बैंक अंबिकापुर की मुख्य शाखा में डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी को वारदात से पहले धरदबोचा।
उनके पास से 2 कट्टा, 4 कारतूस, तलवार, बोलेरो, पिकअप भी बरामद किया गया। इससे पूर्व भी इस गिरोह ने सोनगरा ग्रामीण बैंक में तोडफ़ोड का प्रयास तथा नमनाकला एटीएम में चोरी का प्रयास किया था।
Seized weapons
सरगुजा जिले में चोरी व डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए आईजी हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में एसपी सदानंद कुमार द्वारा संदिग्धों पर नजर रखने तथा रात्रि गश्त व वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए एएसपी आरके साहू व सीएसपी आरएन यादव को दिए थे।
इसी कड़ी में बुधवार की रात कोतवाली टीआई विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में एसआई सुरेश मिंज, एएसआई नवल किशोर दुबे, अजीत मिश्रा, लोकेश्वर प्रसाद, आरक्षक प्रवीण सिंह, अभया चौबे, राहुल सिंह, रामाशंकर यादव, देवेंद्र पाठक, समीर तिर्की, निर्मल खलखो व हेमंत लकड़ा रामानुजगंज मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शंकरघाट स्थित बांसबाड़ी में दर्जनभर से अधिक लोग संदिग्ध रूप से देखे गए हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो 13 लोग मिले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की।
शुरु में तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उन्होंने अंबिकापुर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। सभी बिहार के निवासी है तथा अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के सदस्य हैं।

2 कट्टा व अन्य हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टा, 4 कारतूस, 1 तलवार, गैस कटर, गैस सिलेंडर व रॉड, हथौड़ा व डकैती में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री बरामद की। आरोपियों के पास से पुलिस ने स्कार्पियो वाहन क्रमांक बीआर 02 जेड-८७०६ एवं पिकअप वाहन क्रमांक बीआर ०२ जीए-७३७६ भी जब्त किया। कार्रवाई में प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली विनय सिंह बघेल एवं स्टाफ सहित क्राइम ब्रांच की सक्रिय भूमिका रही।

पहले भी कर चुके हैं प्रयास
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 24-25 फरवरी 2018 को सूरजपुर जिले के सोनगरा स्थित ग्रामीण बैंक में भी तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास उनके द्वारा किया गया था। इसके अलााव 6 माह पूर्व शहर के नमनाकला रिंग रोड स्थित एटीएम में भी चोरी का प्रयास किया गया था।

ये है पकड़े गए डकैत
पुलिस ने 13 डकैतों को गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह का सरगना बिहार के ग्राम बेनी, थाना डुमरिया, गया निवासी रामलखन महतो पिता रामदयाल ६४ वर्ष, ग्राम बरवाडीह, थाना भदवर, गया निवासी बृजेश प्रसाद महतो पिता स्व. रामप्रसाद महतो 31 वर्ष, ग्राम नेहोटा, थाना इमामगंज, गया निवासी प्रमोद कुमार पिता रामस्वरूप यादव 27 वर्ष, ग्राम ठिगासीन इमामगंज निवासी छोटू भुइयां पिता विश्वेश्वर भुइयां 32 वर्ष,
ग्राम औरा थाना इनवरसिटी गया निवासी प्रदीप पासवान पिता स्व. काशी पासवान 27 वर्ष, ग्राम बरहेत थाना इमामगंज निवासी विवेक पासवान पिता रामसेवक पासवान 25 वर्ष, ग्राम वाजीनपुर थाना आमस, गया निवासी हीरा कुमार यादव पिता बादौ यादव 22 वर्ष, ग्राम कोसमा इमामगंज निवासी अनूप यादव पिता मुसाफिर यादव 25 वर्ष, ग्राम मोहब्बतपुर,
थाना शेरघाटी निवासी प्रवींद कुमार पिता गोपाल मिस्त्री, ग्राम बकिलियन, थाना डोभी गया निवासी शैलेष कुमार पासवान पिता सुरेंद्र पासवान 18 वर्ष, अमर कुमार पिता रामलखन प्रसाद 19 वर्ष, दीपक कुमार यादव पिता कोमल यादव 18 वर्ष तथा रोशन कुमार पासवान पिता राजेश पासवान 18 वर्ष तीनों ग्राम करमोनी थाना डोभी, जिला गया बिहार शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो