scriptसडक़-पुल की सुविधा नहीं, नदी पार कर सैंपल लेने पहुंचे कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ | Corona warriors: Corona warriors reached for sample to cross river | Patrika News
अंबिकापुर

सडक़-पुल की सुविधा नहीं, नदी पार कर सैंपल लेने पहुंचे कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

Corona warriors: मैनपाट के पहुंचविहीन गांव सुपलगा में पहुंचने मछली नदी को किया पार, स्वास्थ्य मंत्री ने फेसबुक पर की स्वास्थ्य कर्मियों के काम की प्रशंसा

अंबिकापुरAug 08, 2020 / 01:21 pm

rampravesh vishwakarma

सडक़-पुल की सुविधा नहीं, नदी पार कर सैंपल लेने पहुंचे कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

Health minister appreciate corona warriors

अंबिकापुर. कोरोना महामारी के इस दौर में विपरीत परिस्थिति होते हुए भी स्वास्थ्य अमला योद्धाओं (Corona warriors) की तरह काम कर रहा है। चाहे वह मरीजों के इलाज की बात हो या फिर सैंपल, ट्रेसिंग, सर्वे की। अपनी जान की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में मैनपाट के स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे अपनी ड्यूटी निभाने नदी को पार करते नजर आ रहे हैं। तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद भी वे नदी पार कर गांव पहुंचे व सैंपल लिया।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) भी फेसबुक पोस्ट के जरिए विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मचारियों (Corona warriors) के इस कार्य की सराहना की है।


दरअसल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिलीप कुमार सिंह, विपिन कुमार तिवारी, लोहन पैंकरा व श्रीकांत को सुपलगा कोरोना के सैंपल लेने जाना था। चारों कर्मचारी हाथों में पीपीई किट व सैंपल के सामान लेकर उफनती मछली नदी को पार कर सुपलगा के पीएचसी ढोढ़ीटिकरा पहुंचे और यहां 20 संदेहियों का सैंपल लिया।
सडक़-पुल की सुविधा नहीं, नदी पार कर सैंपल लेने पहुंचे कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ
ये सभी क्वारेंटाइन सेंटर व होम क्वारेंटाइन में थे। सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी (Corona warriors) वापस मछली नदी को पार कर अपने कार्यस्थल पहुंचे। वाकई में, स्वास्थ्य कर्मचारी जोखिम भरी परिस्थितियों में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने ये लिखा
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी फेसबुक पोस्ट के जरिए विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मचारियों (Corona warriors) के इस कार्य की सराहना की है। उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 के खिलाफ अगली पंक्ति में छत्तीसगढ़वासियों की ढाल बनकर खड़े हमारे कोरोना वारियर्स को सलाम करते हैं।
प्रदेश के दुर्गम, वनक्षेत्रों में जाकर सैंपल जुटाने, जांच केंद्रों तक पहुंचाने, ट्रेसिंग, सर्वे से लेकर उपचार की हर प्रक्रिया में आपका समर्पण और प्रयास प्रशंसनीय है।

Home / Ambikapur / सडक़-पुल की सुविधा नहीं, नदी पार कर सैंपल लेने पहुंचे कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो