scriptअंबिकापुर में 3 मटन व्यवसायी समेत आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, सीएमएचओ ऑफिस का कर्मचारी भी पॉजिटिव | Covid-19: 10 corona positive found including 3 mutton businessmen | Patrika News
अंबिकापुर

अंबिकापुर में 3 मटन व्यवसायी समेत आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, सीएमएचओ ऑफिस का कर्मचारी भी पॉजिटिव

Covid-19: मटन मार्केट सील, अंबिकापुर में 24 घंटे के भीतर 33 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि, शनिवार को मायापुर में 12 व केदारपुर में मिले थे 11 मरीज, 8 हुए डिस्चार्ज

अंबिकापुरAug 16, 2020 / 07:36 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर में 3 मटन व्यवसायी समेत आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, सीएमएचओ ऑफिस का कर्मचारी भी पॉजिटिव

Health team in muttor market

अंबिकापुर. शहर में कोरोना संक्रमितों (Covid-19) के मिलने का आंकड़ा फिर बढ़ा है। 24 घंटे के अंदर 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे लेकर शहर में हडक़ंप मचा हुआ है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के चौपाटी तथा मेरिन ड्राइव स्थित मटन मार्केट में कैंप लगाया गया था। जांच में मटन मार्केट के 3 व्यवसायी के साथ ही अन्य स्थानों के 7 संक्रमित पाए गए हैं। मटन मार्केट में पाए गए पॉजिटिव व्यवसायियों से लोगों की और चिंता बढ़ गई है। कई लोगों ने मेरिन ड्राइव से चिकन व मटन खरीदा होगा।
फिलहाल मटन मार्केट को सील कर दिया गया है। वहीं शनिवार को 23 कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए थे। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लेकर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज नए मरीज मिल रहे हैं। जिले में अब तक कुल 311 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 244 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं शनिवार को शहर में एक साथ 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
अंबिकापुर में 3 मटन व्यवसायी समेत आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, सीएमएचओ ऑफिस का कर्मचारी भी पॉजिटिव
इसमें मायापुर से 12 एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। वहीं केदारपुर से 11 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह भी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसी बीच रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के चौपाटी व मेरिन ड्राइव मटन मार्केट सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाया गया था।
इसमें मटन मार्केट के 3 व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए हैं। इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों से ७ और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मटन व्यवसायियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की और चिंता बढ़ गई है। इनके संपर्क में कई लोग आए होंगे। इनके दुकान से कई घरों में मटन व चिकन गया होगा।
इसकी जानकारी जुटाना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है, इधर प्रशासन द्वारा मटन मार्केट को सील कर दिया गया है। वहीं पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कोविड-१९ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज इन स्थानों पर मिले मरीज
रविवार को कुल १० लोग कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए हैं। इसमें तीन मटन व्यवसायी, रसूलपुर, फूंदूरडिहारी व त्रिकोण चौक के हैं, जबकि बौरीपारा व मायापुर से 1-1, नवापारा से 2 व सीएमचओ ऑफिस से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर में कोरोना विस्फोट होने से हडक़ंप मच गया है।

8 कोरोना मरीज डिस्चार्ज
अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल से 5 व साई हॉस्टल से 3 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। 6 अगस्त से खालपारा निवासी 23 वर्षीय पुरूष, 7 अगस्त सेे भर्ती श्रीगढ़ निवासी 33 वर्षीय पुरूष एवं 11 अगस्त से भर्ती सीतापुर निवासी 31 वर्षीय पुरूष, 52 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय महिला को सैंपल लिए जाने के 10 दिन व हॉस्पिटलाइजेशन के 5 दिन की अवधि पूर्ण होने व लक्षण रहित पाए जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं तीन लोगों को साईं हॉस्टल से भी डिस्चार्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो