scriptशहर में आज फिर मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, इन इलाके के हैं संक्रमित, 17 डिस्चार्ज भी हुए | Covid-19: 17 corona positive found in Ambikapur, 17 discharged also | Patrika News
अंबिकापुर

शहर में आज फिर मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, इन इलाके के हैं संक्रमित, 17 डिस्चार्ज भी हुए

Covid-19: कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 3 सितंबर की स्थिति में 60 मरीज (Covid-19) भर्ती हैं जिनका इलाज जारी

अंबिकापुरSep 03, 2020 / 10:51 pm

rampravesh vishwakarma

शहर में आज फिर मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, इन इलाके के हैं संक्रमित, 17 डिस्चार्ज भी हुए

Covid-19

अंबिकापुर. सरगुजा में कोरोना संक्रमितों (Covid-19) का मिलना जारी है। 2 सितंबर को कुल 29 मरीजों की पुष्टि हुई थी जबकि 3 सितंबर को 17 नए संक्रमित मिले। ये सभी अंबिकापुर शहर के अलग-अलग इलाके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को ट्रेस कर कोविड अस्पताल व कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 800 के करीब पहुंच गया है।


जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 3 सितंबर को 17 कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) मरीज की पुष्टि हुई है। इनमें अम्बिकापुर के मायापुर, बिलासपुर चौक, सीआरपीएफ कैम्प, कन्या परिसर, शिवधारी कॉलोनी,
कम्पनी बाजार, नवापारा तथा मानपुर में एक-एक, गंगापुर के 2 तुरियाबिरा के 4 एवं नमनाकला के 3 मरीज शामिल हैं। 3 सितम्बर को 169 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।


ये 17 हुए डिस्चार्ज
मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि 3 सितंबर को 17 मरीज डिस्चार्ज हुए। इनमें अम्बिकापुर के नमनाकला निवासी 28 वर्षीय युवक, इन्दर नगर के 51 वर्षीय पुरुष, बौरीपारा के 60 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला, पर्राड़ाड के 40 वर्षीय पुरुष, सुखरी के 35 वर्षीय पुरुष, करजी के 37 वर्षीय युवक, बतौली के 45 वर्षीय पुरुष, मैनपाट के 35 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय महिला,
3 वर्षीय बालिका, 2 माह की बालिका, सीतापुर के 56 वर्षीय पुरुष, सूरजपुर लटोरी निवासी 28 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय महिला, बलरामपुर के 49 वर्षीय पुरूष को सैंपल लेने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हॉस्पिटलाइजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है।

कोविड अस्पताल में 60 मरीज भर्ती
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 3 सितंबर की स्थिति में 60 मरीज (Covid-19) भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। भर्ती मरीजों में सरगुजा जिले के 36, कोरिया जिले के 1, सूरजपुर जिले के 5, बलरामपुर जिले के 18 मरीज है। इसमें 15 महिला, 36 पुरुष, 7 बालक और 2 बालिका शामिल हैं।
अब तक कोविड अस्पताल में कुल 602 कोरोना मरीज भर्ती किए गए हैं जिनमें से 520 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं तथा 11 मरीज को रेफर किया गया है।

Home / Ambikapur / शहर में आज फिर मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, इन इलाके के हैं संक्रमित, 17 डिस्चार्ज भी हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो