scriptकोरोना सैंपल देकर काम करने पहुंचा बैंककर्मी, रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मचा हडक़ंप, इधर पति-पत्नी व बेटा भी पॉजिटिव | Covid-19: Corona positive bank worker reached to work, 3 also positive | Patrika News
अंबिकापुर

कोरोना सैंपल देकर काम करने पहुंचा बैंककर्मी, रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मचा हडक़ंप, इधर पति-पत्नी व बेटा भी पॉजिटिव

Covid-19: अंबिकापुर में आज 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि, कोरोना पीडि़त बैंक कर्मी के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ बैंककर्मी युवक

अंबिकापुरAug 05, 2020 / 07:38 pm

rampravesh vishwakarma

कोरोना सैंपल देकर काम करने पहुंचा बैंककर्मी, रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मचा हडक़ंप, इधर पति-पत्नी व बेटा भी पॉजिटिव

Covid-19

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर में आज 4 लोग कोरोना संक्रमित (Covid-19) मिले हैं। इनमें एक ही परिवार के 3 सदस्यों में पति-पत्नी व बेटा तथा निजी बैंक का एक कर्मचारी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार बैंक कर्मी युवक कोरोना का सैंपल देने के बाद आज भी काम करने बैंक पहुंचा था।
इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid-19) आ गई तो बैंक के अन्य कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। फिलहाल चारों पॉजिटिवों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सरगुजा जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) के आंकड़े में और इजाफा हुआ है। अंबिकापुर में आज 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें शहर के महामाया पारा कंटेनमेंट जोन स्थित 42 वर्षीय युवक, उसकी पत्नी व 15 वर्षीय बेटा शामिल हैं। ये सभी मोहल्ले में ही कोरोना पॉजिटिव निकले लोगों के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

काम कर रहा था बैंक कर्मी
शहर में संचालित एक्सिस बैंक का 31 वर्षीय एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) मिला है, वह शिवधारी कॉलोनी निवासी है। सूत्रों के अनुसार पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक्सिस बैंककर्मी के संपर्क में उक्त युवक आया था। उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था।
सैंपल देने के बाद भी युवक बुधवार को काम करने बैंक पहुंचा था। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि की। यह जानकारी लगते ही बैंक कर्मियों में हडक़ंप मच गया। अब सभी का सैंपल लेने की तैयारी चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो