scriptकोरोना से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 3 संक्रमितों की मौत, 3 दिन में 10 की गई जान | Death from corona: Block congress president and other 2 death | Patrika News
अंबिकापुर

कोरोना से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 3 संक्रमितों की मौत, 3 दिन में 10 की गई जान

Death from corona: सरगुजा जिले में 16 अप्रैल को मिले 422 कोरोना संक्रमित (Corona positive), ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को रायपुर किया गया था रेफर लेकिन कोविड अस्पताल (Covid hospital) में ही हो गई मौत

अंबिकापुरApr 17, 2021 / 09:22 pm

rampravesh vishwakarma

Block Congress President Arjun Singh

Block Congress President

अंबिकापुर. जिले में कोरोना संक्रमण (Covid-19) काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन काफी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 422 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं पिछले 3 दिन के भीतर 10 लोगों की मौत (Death from corona) हो चुकी है।
शनिवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में इलाजरत वाड्रफनगर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहित 3 मरीजों की मौत (Death from corona) हो गई। ब्लॉक अध्यक्ष को कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए जाने पर गंभीर स्थिति में कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था।
इनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर भी कर दिया था। पर स्थिति गंभीर होने के कारण परिजन नहीं ले जा सके और शनिवार की शाम उनकी मौत हो गई।

यहां कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, एक को कोविड अस्पताल से बाहर ले जाने की चल रही थी तैयारी


गौरतलब है कि कोरोना की दूसरा लहर काफी घातक सिद्ध हो रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में हर दिन लोगों की जान जा रही है। तीन दिन के अंदर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसमें कम उम्र के लोग भी शामिल है।
वहीं शनिवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वाड्रफनगर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिह यादव कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए गए थे। उन्हें इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। स्थिति गंभीर होने के कारण आईसीयू में रखा गया था और परिजन के कहने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया था।
लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण परिजन रेफर नहीं करा सके और शनिवार की शाम उनकी मौत हो गई। इसके बाद से वाड्रफनगर क्षेत्र व कांग्रेस संगठन में शोक की लहर है।

कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 3 और कोरोना पॉजिटिवों की मौत, हर दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े


महिला व बुजुर्ग पुरुष की भी मौत
इधर सूरजपुर जिले के भैयाथान निवासी 45 वर्षीय महिला को 15 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 17 अपै्रल की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं 65 वर्षीय पुरूष शहर के सुभाषनगर का निवासी था। उसे 11 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात 2 बजे उसकी मौत (Death from corona) हो गई।

Home / Ambikapur / कोरोना से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 3 संक्रमितों की मौत, 3 दिन में 10 की गई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो