पिता जेल में और मां छोडक़र चली गई, 2 मासूम बच्चों को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंची मौसी
अंबिकापुरPublished: May 30, 2023 09:24:40 pm
बच्चों की मौसी ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से पढ़ाई-लिखाई में आ रही है दिक्कत, गुहार सुनकर बेसहारा दो बच्चों का जिला प्रशासन बना सहारा


Aunt with 2 children in Jandarshan
अंबिकापुर. एक युवती अपनी बहन के 2 मासूम बच्चों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची। बच्चों के पिता जेल में है, जबकि उनकी मां उन्हें छोडक़र कहीं चली गई। इधर बेसहारा मासूम बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी मौसी पर आ गई। मौसी ने बच्चों के भरण पोषण और पढ़ाई कराने की गुहार जनदर्शन में लगाई। इस पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आगामी स्कूल सत्र में नज़दीकी शासकीय हॉस्टल में दाखिला दिलाने बीईओ को निर्देशित किया। अब इन बेसहारा बच्चों को जिला प्रशासन का सहारा मिल गया है।