scriptपीएम मोदी के लिए गांधी स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण का पूर्व डिप्टी सीएम ने किया था विरोध, कलेक्टर ने कराया पूर्व की तरह | Patrika News
अंबिकापुर

पीएम मोदी के लिए गांधी स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण का पूर्व डिप्टी सीएम ने किया था विरोध, कलेक्टर ने कराया पूर्व की तरह

पीएम मोदी के अंबिकापुर दौरे के लिए उच्च सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने गांधी स्टेडियम में बनवाया था अस्थायी हेलीपैड, पूर्व डिप्टी सीएम समेत कांग्रेसियों ने किया था विरोध

अंबिकापुरApr 27, 2024 / 08:18 am

rampravesh vishwakarma

Collector and other officers in Gandhi stadium
अंबिकापुर. वीवीआईपी प्रवास के दौरान उच्च सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन द्वारा गांधी स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण कराया गया था। 24 अप्रैल को पीएम मोदी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रशासन द्वारा 24 घंटे के भीतर ही स्टेडियम को पूर्व की तरह कर दिया गया है। इसके साथ ही आम जन और खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए रनिंग ट्रैक में भी आवश्यक संधारण करते हुए डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर विलास भोस्कर ने स्वयं गांधी स्टेडियम पहुंचकर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत और निगम की टीम मौजूद रही। कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि प्रशासन आम जन के लिए है।
Gandhi stadium
बीते दिनों गांधी स्टेडियम में आवाजाही अवरुद्ध होने से आम जन और खिलाडिय़ों को हुई असुविधा के मद्देनजर त्वरित गति से काम करते हुए अब प्रशासन द्वारा आश्वासन के अनुरूप मैदान को पूर्ववत किए जाने का कार्य भी पूर्ण किया गया है। इसके साथ ही आम जनता के लिए गांधी स्टेडियम शुक्रवार सुबह से खोल दिया जाएगा।

पूर्व डिप्टी सीएम ने जताया था विरोध

पीएम के कार्यक्रम को लेकर गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में जिला प्रशासन द्वारा हेलीपैड का निर्माण कराया गया था। इसका विरोध जिला कांग्रेस द्वारा किया गया था। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कलेक्टर को पत्र लिख निर्माण को गलत बताया था। वहीं कलेक्टर ने उच्च सुरक्षा कारणों से हेलीपैड निर्माण का हवाला देते हुए कार्यक्रम के बाद मैदान को पूर्ववत करा दिए जाने की बात कही थी।

Home / Ambikapur / पीएम मोदी के लिए गांधी स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण का पूर्व डिप्टी सीएम ने किया था विरोध, कलेक्टर ने कराया पूर्व की तरह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो