scriptहाथों में बैग लिए संदिग्ध हाल में खड़े थे 3 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी में झारखंड से निकला कनेक्शन | Illegal drugs: 3 man arrested with illegal drugs, Jharkhand connection | Patrika News
अंबिकापुर

हाथों में बैग लिए संदिग्ध हाल में खड़े थे 3 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी में झारखंड से निकला कनेक्शन

Illegal drugs: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के महुआपारा स्थित चर्च मैदान (Church ground) के पास घेराबंदी कर की कार्रवाई, पुलिस ने नशीली दवाइयों व कफ सिरप (Cough syrup) के साथ किया गिरफ्तार

अंबिकापुरJan 17, 2021 / 11:07 pm

rampravesh vishwakarma

हाथों में बैग लिए संदिग्ध हाल में खड़े थे 3 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी में झारखंड से निकला कनेक्शन

3 young man arrested with illegal cough syrup

अंबिकापुर. प्रतिबंधित नशीली दवाओं व कफ सिरप (Couth syrup) के साथ गांधीनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों झारखंड से नशीली दवाएं (Illegal drugs) लेकर आए थे और शहर में खपाने की तैयारी में थे। पुलिस ने तीनों के पास से 34 हजार की नशीली दवाएं व कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सरगुजा रेंज आईजी आरपी साय (Surguja IG) व पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

गांधीनगर पुलिस को 17 जनवरी को मुखबिर से जानकारी मिली कि 3 युवकों द्वारा झारखंड से काफी मात्रा में नशीली दवाएं व कफ सिरप लाकर शहर में खपाने की तैयारी की जा रही है। तीनों ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महुआपारा चर्च मैदान के पास पहुंची तो तीनों युवक बैग लेकर खड़े थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों की तलाशी ली तो बैग में काफी मात्रा में नशीली कफ सिरप व प्रतिबंधित नशीली दवाएं पाईं गर्इं।

इसके बाद पुलिस ने शहर के बेचन कॉलोनी सतीपारा निवासी 26 वर्षीय धीरज कुमार सिंह पिता प्रदीप कुमार सिंह, 20 वर्षीय दुर्गेश कुमार यादव पिता उमाशंकर यादव व 20 वर्षीय विवेक कुमार गुप्ता पिता नारायण साह निवासी जिला भोजपुर बिहार हालमुकाम महुआपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने झारखंड से नशीली दवाएं लाना बताया।

फेरी का काम करते थे 2 युवक
दुर्गेश व विवेक दोनों अंबिकापुर में रहकर फेरी का काम करते हैं। जब्त नशीली दवाओं व कफ सिरप की कीमत 34 हजार रुपए बताया जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर 21 सी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Home / Ambikapur / हाथों में बैग लिए संदिग्ध हाल में खड़े थे 3 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी में झारखंड से निकला कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो