scriptइस बार पीजी कॉलेज ग्राउंड की जगह यहां होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, चुनिंदा अतिथि ही होंगे शामिल | Independence Day: This time Independence day held in Police ground | Patrika News
अंबिकापुर

इस बार पीजी कॉलेज ग्राउंड की जगह यहां होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, चुनिंदा अतिथि ही होंगे शामिल

Independence Day: कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया निर्णय, आयोजन में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियम का किया जाएगा पालन

अंबिकापुरAug 10, 2020 / 01:33 pm

rampravesh vishwakarma

इस बार पीजी कॉलेज ग्राउंड की जगह यहां होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, चुनिंदा अतिथि ही होंगे शामिल

Independence day

अंबिकापुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह का आयोजन स्थल बदल दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन पुलिस ग्राउण्ड पुलिस लाइन अंबिकापुर में होगा।
कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकी का आयोजन नही किया जाएगा।

चुनिंदा अतिथि ही होंगे शामिल
सूत्रों के अनुसार इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुछ चुनिंदा अतिथि व लोग ही शामिल होंगे। इस दौरान सभी को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। समारोह के दौरान कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जा सकता है।

आयोजन तैयारी की दी गई जिम्मेदारी
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस ग्राउण्ड पुलिस लाइन अम्बिकापुर में आयोजित करने हेतु परेड ग्राउण्ड की तैयारी, मुरमीकरण, बेरिकेटिंग, मंच की सजावट, माइक, पोडिएम, कबूतर, पुष्पगुच्छ एवं गुब्बारे की व्यवस्था, मंच संचालन, झण्डे की व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार, चिकित्सा सुविधा,
फायर ब्रिगेड, आमंत्रण कार्ड, मुख्य अतिथियों का स्वागत, पण्डाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पुरस्कार व्यवस्था, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, मिष्ठान्न वितरण, स्वागत द्वार सहित अन्य कार्यो के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होंने कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु समारोह स्थल पुलिस ग्राउण्ड पुलिस लाईन मैदान के सभी प्रवेश द्वारों में थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने कहा है।

Home / Ambikapur / इस बार पीजी कॉलेज ग्राउंड की जगह यहां होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, चुनिंदा अतिथि ही होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो