scriptआईपीएल टी-20 क्रिकेट में सट्टा लगवाते 3 सटोरिए गिरफ्तार, 3 लाख नकद व 50 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त | IPL T-20 cricket: 3 bookies arrested for betting in IPL T20 cricket | Patrika News
अंबिकापुर

आईपीएल टी-20 क्रिकेट में सट्टा लगवाते 3 सटोरिए गिरफ्तार, 3 लाख नकद व 50 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त

IPL T-20 cricket: सरगुजा पुलिस की विशेष टीम ने छापा मारकर सटोरियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी (Main Bookies) व उसका दोस्त फरार, जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती से जुड़े हैं तार

अंबिकापुरSep 28, 2020 / 06:22 pm

rampravesh vishwakarma

satori.jpg
अंबिकापुर. इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट (IPL T-20 cricket) प्रतियोगिता शुरु होते ही सटोरिए भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। शहर में भी कई सटोरिए लाखों-करोड़ों रुपए का हर मैच में सट्टा लगवा रहे हैं। इसकी चपेट में युवा वर्ग काफी हद तक आ चुका है। सरगुजा आईजी, एसपी के निर्देश पर ऐसे सटोरियों (Bookies) को पकडऩे विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।
उक्त टीम द्वारा 27 सितंबर की रात शहर के अलग-अलग इलाके से 3 सटोरियों (Bookies) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 3 लाख रुपए नकद, 50 लाख रुपए की सट्टा-पट्टी, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं। वहीं शहर का मुख्य सटोरिया अपने दोस्त के साथ फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े: आईपीएल टी-20 मैच: बंगलोर जीतेगा या गुजरात, सट्टा खिलाते एक सटोरिया गिरफ्तार


आईजी द्वारा संभाग में अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में आईपीएल टी-20 क्रिकेट में सट्टा लगाने की भनक लगते ही पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के मायापुर स्थित गिरधारी साहू के मकान में छापा मारा। यहां सट्टा खिलाते 3 युवक को हिरासत में लिया गया।
इनके पास से 3 लाख रुपए नकद, 50 लाख रुपए की सट्टा-पट्टी, 3 नग मोबाइल, 1 एलइडी टीवी, 1 सेटअप बॉक्स, एक नग डीव्हीआर जब्त किया गया है। उन्होंने शहर के मुख्य सटोरिया (Main bookies) रवि गर्ग के द्वारा सट्टा खिलाने की बात कबूली। (Speculators)
पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 188, 269, 4 क जुआ एक्ट तथा महामारी अधिनियम की धारा 51 के तहत कार्रवाई की। सोमवार की शाम तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़े: आईपीएल टी-20 मैच: मैं तो छोटा-मोटा सट्टा खिलाता हूं साहब, फिर बताया बड़े सटोरिया का नाम


ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें 512 आदर्श वार्ड शिवाजी कॉलोनी हरिद्वार, गंगानहर, हाल मुकाम मायापुर गिरधारी के किराए के मकान में रहने वाले राहुल डबराल पिता दिवाकर चंद्र डबराल 25 वर्ष, मणिपुर चौकी अंतर्गत मठपारा टोल्स प्ले स्कूल के सामने निवासी गोविंद साहू पिता रामकेवल साहू 40 वर्ष तथा दरिमा थानांतर्गत ग्राम खजुरी निवासी मनोहर कुमार पिता सुखदेव राम 32 वर्ष शामिल हैं।

मुख्य आरोपी समेत 2 फरार, शक्ति से जुड़े हैं तार
पुलिस ने बताया कि शहर का मुख्य सटोरिया वसुंधरा कुंडला सिटी निवासी रवि गर्ग तथा उसका दोस्त फरार हैं। रवि गर्ग अपने दोस्त के पेट्रोल पंप परिसर से ही सट्टा खिलाता था। वहीं उसके तार जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती निवासी सटोरिए से जुड़ा है। पुलिस की एक टीम उसे भी पकडऩे रवाना हो गई है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
सटोरियों को पकडऩे में एसआई रूपेश नारंग, आलक्ष्मी राम, एएसआई धनंजय पाठक, सरफरार फिरदौसी, प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता, राकेश सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, सत्येंद्र दुबे, कुंदन, संजीव चौबे, रविंद्र उपाध्याय, अभय चौबे, आनंद गुप्ता, जितेंद्र मिश्रा, विमल, महिला आरक्षक फिलोमिना पन्ना व पक्रेसिया तिर्की समेत साइबल सेल की टीम शामिल रही।

Home / Ambikapur / आईपीएल टी-20 क्रिकेट में सट्टा लगवाते 3 सटोरिए गिरफ्तार, 3 लाख नकद व 50 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो