scriptभालू पर अचानक किशोर की पड़ी नजर तो पीछे खींचने लगा कदम, खाई में जा गिरा फिर… | Minor boy fell in ditch when saw a bear | Patrika News
अंबिकापुर

भालू पर अचानक किशोर की पड़ी नजर तो पीछे खींचने लगा कदम, खाई में जा गिरा फिर…

Minor boy fell in ditch : जंगल में पुटू बीनने गया था 14 वर्षीय किशोर, इसी दौरान झाडिय़ों से निकल आया था भालू

अंबिकापुरJul 09, 2019 / 08:59 pm

rampravesh vishwakarma

Bear

Bear in forest

अंबिकापुर. 14 वर्षीय एक किशोर सोमवार की दोपहर गांव से लगे जंगल में पुटू बीनने गया था। इसी दौरान झाडिय़ों से भालू निकल आया। किशोर की जब भालू पर नजर पड़ी तो वह पीछे हटने लगा। इसी बीच वह करीब 10 फिट नीचे खाई में (Minor boy fell in ditch) जा गिरा, इससे वह घायल हो गया।
इस दौरान भालू की नजर उस पर नहीं पड़ी थी। भालू के चले जाने के बाद किशोर घायलावस्था में किसी तरह बाहर निकला और घर पहुंचा। परिजनों द्वारा किशोर (Minor boy fell in ditch) को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां उसका उपचार जारी है।

सूरजपुर जिले के बिहारपुर चांदनी थाना क्षेत्र के ग्राम कछवारी निवासी 14 वर्षीय कमलेश पनिका पिता रामलखन पनिका सोमवार की दोपहर जंगल में पुटू बीनने गया था। इस दौरान अचानक झाड़ी से निकल रहे भालू पर उसकी नजर पड़ गई। भालू के डर से वह अपने कदम पीछे की ओर खींचने (Minor boy fell in ditch) लगा।
इसी बीच वह पीछे की ओर खाई में गिर (Minor boy fell in ditch) गया। खाई में गिर जाने से भालू की नजर किशोर पर नहीं पड़ सकी, इससे वह बच गया। थोड़ी देर बाद भालू वहां से चला गया तो खाई में गिरकर घायल किशोर किसी तरह बाहर निकला।
घायलावस्था में वह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरगुजा जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur News
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो