scriptपीसीसी चीफ मरकाम बोले- 36 में से 24 वादे पूरी कर चुकी है प्रदेश की भूपेश सरकार | PCC chief: PCC Chief Markam said- 24 promises fulfill in 36 | Patrika News
अंबिकापुर

पीसीसी चीफ मरकाम बोले- 36 में से 24 वादे पूरी कर चुकी है प्रदेश की भूपेश सरकार

PCC Chief: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) की पत्रवार्ता, कहा- प्रदेश सरकार (Chhattisgarh Government) की आर्थिक नीतियों की आरबीआई (RBI) ने भी की है प्रशंसा

अंबिकापुरFeb 14, 2021 / 11:04 pm

rampravesh vishwakarma

पीसीसी चीफ मरकाम बोले- 36 में से 24 वादे पूरी कर चुकी है प्रदेश की भूपेश सरकार

PCC Chief Mohan Markam press conference

अंबिकापुर. लोकसभा और पंचायत चुनाव (Panchayat election) के साथ कोरोना संकट के बावजूद भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नेतृत्व वाली छग सरकार (Chhattisgarh Government) ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए 36 वादों में से 24 पूरी कर चुकी है।
प्रदेश सरकार की आर्थिक नीतियों की प्रशंसा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी कर चुकी है। उक्त बातें रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रवार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने कहीं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में छग में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की जाती थी, वहीं कांग्रेस सरकार के समय में 2019 में 80 लाख, 2020 में 83 लाख और 2021 में 93 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।
उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार (BJP Government) पर प्रदेश को कर्ज में डूबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में लिए गए 42 हजार करोड़ रुपए ऋण का बोझ वर्तमान सरकार ढो रही है।
इसके एवज में पांच हजार करोड़ ब्याज सरकार को अदा करना पड़ रहा है। उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील नजर आ रही है।

ये भी रहे उपस्थित
इस दौरान श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ.अजय तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Home / Ambikapur / पीसीसी चीफ मरकाम बोले- 36 में से 24 वादे पूरी कर चुकी है प्रदेश की भूपेश सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो