scriptसोशल मीडिया पर पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड की तस्वीर की वायरल, देखकर घरवाले पहुंचे तो पसर गया मातम | Police viral forest guard photo on social media, death | Patrika News
अंबिकापुर

सोशल मीडिया पर पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड की तस्वीर की वायरल, देखकर घरवाले पहुंचे तो पसर गया मातम

विभाग के अन्य कर्मचारियों को बोला था कि मैं शहर में ही रुक रहा हूं, आपलोग जाओ, पुलिस ने अज्ञात मानकर उसकी फोटो की वायरल

अंबिकापुरApr 02, 2019 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Dead body

Dead body

अंबिकापुर. 6 दिन पूर्व बैकुंठपुर फॉरेस्ट का एक गार्ड अन्य कर्मचारियों के साथ दफ्तर के काम से अंबिकापुर आया था। वह अंबिकापुर में ही रुका था। इसी बीच फारेस्ट गार्ड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। यह देख उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
पुलिस ने उसे अज्ञात समझ कर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फोटो देखकर परिजन अस्पताल पहुंचे। इधर इलाज के दौरान सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में मातम पसर गया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वंदना निवासी 40 वर्षीय शिव प्रसाद एक्का पिता रामकेश्वर एक्का बैकुंठपुर वन विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह 27 मार्च को कार्यालय के काम से विभाग के बाबू आर्थर मिंज व चालक उमेश के साथ अंबिकापुर आया था।
यहां काम निपटाने के बाद शाम को शिव प्रसाद अपने घर जाने की बात कह कर शहर में ही रुक गया। दोनों कर्मचारियों ने उसे रिंग रोड स्थित नर्सिंग हॉस्टल के पास छोड़ दिया था। इसी बीच शिव प्रसाद किसी तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। यहां वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।
लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल चौकी पुलिस उसे अज्ञात मानते हुए उसका फोटो शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया था। फोटो देखकर परिजन 28 मार्च को अस्पताल पहुंचे। यहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई।

Home / Ambikapur / सोशल मीडिया पर पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड की तस्वीर की वायरल, देखकर घरवाले पहुंचे तो पसर गया मातम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो