scriptसद्भावना दौड़ में साक्षी ने मारी बाजी, ऑफिसरों में एएसपी ने लगाई सबसे तेज दौड़, तीसरे स्थान पर रहीं एसपी | Sakshi won the goodwill race, ASP ran the fastest among the officers | Patrika News
अंबिकापुर

सद्भावना दौड़ में साक्षी ने मारी बाजी, ऑफिसरों में एएसपी ने लगाई सबसे तेज दौड़, तीसरे स्थान पर रहीं एसपी

Goodwill Race: बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारी, बुजुर्गों व युवाओं ने लगाई दौड़, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत, कलक्टर (Collector) ने अपने संबोधन से युवाओं को किया प्रेरित

अंबिकापुरAug 14, 2022 / 07:13 pm

rampravesh vishwakarma

Goodwill race

Sakshi Bhagat win goodwill race

अंबिकापुर. Goodwill Race: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रविवार 14 अगस्त को आयोजित सद्भावना दौड में कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सहित अधिकारी-कर्मचारी, बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने रिमझिम फुहारों के बीच उत्साह से दौड़ लगाई। सद्भावना दौड़ से एकता व देश प्रेम का संदेश दिया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सद्भावना दौड प्रात: 7.30 बजे स्थानीय शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण से प्रारभ होकर महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड, घड़ी चौक होते हुए गांधी स्टेडियम में खत्म हुई।

गांधी स्टेडियम में अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त धावकों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि दृढ़ इरादे से लक्ष्य पूरा करना हो तो बाधा भी मुश्किल पैदा नही करती। जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए, कभी रुकना नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमें आजादी बड़े संघर्षों और मुश्किलों से मिली है। देश की आजादी में अनेक महापुरूषों के त्याग, बलिदान व संघर्ष की गाथा जुड़ी है जो अविस्मरणीय है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीवन के राह में भी कई बाधाएं आती हंै जिसे चुनौती मानकर डटकर सामना करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे, अपर कलेक्टर एएल धु्रव, तनुजा सलाम, एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार भूषण मण्डावी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साहायक संचालक राम कुमार, देवेंद्र सिन्हा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी, स्कूली बच्चे व आम नागरिक उपस्थित थे।
Goodwill race
दौड़ में इन्होंने मारी बाजी
सद्भावना दौड़ में धावकों के लिए चार वर्ग तय किया गया था जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। स्कूली छात्राओं में प्रथम साक्षी भगत, द्वितीय मुनिया सिंह व तृतीय अनामिका पैकरा, छात्रों में प्रथम विक्की, द्वितीय योगेश व तृतीय रुपेंद्र कुमार पैंकरा,
अधिकारी-कर्मचारी वर्ग में प्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, द्वितीय सीएसपी अखिलेश कौशिक व तृतीय पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, आम नागरिको में प्रथम गुलशन लकड़ा, द्वितीय संतोष कुमार व तृतीय हरिशंकर सिंह रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो