अंबिकापुर

ऐसी है सबसे स्वच्छ शहर की सड़कें, बारिश हुई तो कीचड़ और धूप निकली तो बेहिसाब धूल, सांस लेना भी मुश्किल

Shabby Road: शहर की खस्ताहाल सड़कों से लोग बेहाल, सड़क की जगह नजर आते हैं सिर्फ गड्ढे, हादसे (Accident) का हमेशा बना रहता है भय

अंबिकापुरSep 21, 2021 / 07:25 pm

rampravesh vishwakarma

Shabby road in Ambikapur

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर की खस्ताहाल सड़कों से जनता त्रस्त हो चुकी है। सड़क पर चलना मुहाल हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से सड़कों पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बारिश हो गई तो कीचड़ और धूप निकली तो धूल उड़ती नजर आती है। जनता तो परेशान है, लेकिन निगम हो या प्रशासन, सड़कों के सुधार कार्य की ओर कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है।
यदि आप अंबिकापुर शहर की सड़कों पर चल रहे हैं तो जरा संभल के चलिए, कभी भी आपके साथ बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि अंबिकापुर में किसी भी मार्ग पर अब सड़कों की स्थिति सही नहीं है। सड़क के नाम पर अब बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं।

शहर के बनारस रोड, बिलासपुर रोड या मनेंद्रगढ़ रोड या फिर निगम क्षेत्रों में हर तरफ की सड़क जर्जर हो चुकी है। बारिश के इस सीजन में सड़क का हाल और भी बुरा हो चुका है। बारिश होते ही यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। लोग अपनी जान हथेली पर रखकर खस्ताहाल सड़क पर चलने को विवश हैं।

जब तक कोई आंदोलन नहीं करता तब तक जिम्मेदारों को नजर नहीं आती जर्जर, गड्ढों वाली और धूल उड़ाती सडक़ें

वहीं जब धूप निकलती है तो जर्जर सड़क की वजह से लोगों को उड़ती धूल का भी सामना करना पड़ता है। शहर की सड़कों पर चलना लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। यही वजह है कि आए दिन जर्जर सड़क की वजह से हादसे भी हो रहे हैं।
कभी लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं तो कभी लोगों को इन जर्जर सड़कों की वजह से अपनी जान गंवानी भी करती है। शहर के विभिन्न सड़कों के साथ-साथ चौक-चौराहों की हालत काफी जर्जर हो चुकी हैं।
बनारस मार्ग पर स्थित अंबेडकर चौक पिछले काफी दिनों से जर्जर स्थिति में है। इसे मरम्मत को लेकर भाजपा पार्षद व नेताओं द्वारा प्रदर्शन भी किया जा चुका है। इसके बावजूद चौक की हालत जस की तस है।
IMAGE CREDIT: Shabby road
अमृत मिशन की वजह से सड़क और जर्जर हुई
बीते 6 महीने से शहर की सड़कों की हालत और खस्ता हो गई है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह अमृत मिशन योजना भी है। दरअसल नगर निगम अमृत योजना के तहत शहरी क्षेत्र में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है और यह कार्य अंतिम चरण पर भी है।
इधर पाइप लाइन विस्तार के लिए शहर के सभी प्रमुख मार्गों को खोदा गया है। इस वजह से जिस वजह से शहर के इलाकों की ज्यादातर सड़क जर्जर हो चुकी है। जब तक पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगों को जर्जर सड़क की गंभीर समस्या का सामना करते रहना पड़ेगा।

शहर के जिस मार्ग से गुजरेंगे सीएम, वहां की जर्जर सडक़ों को रातों-रात कर दिया चकाचक


शहर की खूबसूरती पर लग रहा ग्रहण
अंबिकापुर शहर सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार है। हर वर्ष स्वच्छता का अवार्ड हमारे शहर को मिलता है लेकिन शहर की खूबसूरती पर तब ग्रहण लग जाता है जब यहां की सड़कें दिखाई पड़तीं हैं। बारिश के समय सड़कों की हालत ऐसी हो जाती है कि इन पर चलना मुश्किल होता है।

कराया जाएगा पैच रिपेयरिंग का कार्य
अंबिकापुर नगर निगम के मेयर डॉक्टर अजय तिर्की का कहना है कि अमृत मिशन योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइपलाइन विस्तार का कार्य पूरा होते ही बारिश के बाद शहर की सड़कों कापैच रिपेयरिंग का कार्य किया जाएगा। इस गंभीर विषय पर निगम के अधिकारियों के साथ उनकी चर्चा भी हुई है।
यदि सड़क के सुधार कार्य के लिए राशि आवंटित नहीं होती है तो निगम इस विषम परिस्थितियों में अपने फंड से शहर की सड़कों का सुधार कार्य करवाएगा।

Home / Ambikapur / ऐसी है सबसे स्वच्छ शहर की सड़कें, बारिश हुई तो कीचड़ और धूप निकली तो बेहिसाब धूल, सांस लेना भी मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.