scriptपुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए खुला स्नेह छाया केयर सेंटर, 2 पालियों में मिलेंगीं ये सुविधाएं | Sneh Chhaya care center opened for Policemen children | Patrika News
अंबिकापुर

पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए खुला स्नेह छाया केयर सेंटर, 2 पालियों में मिलेंगीं ये सुविधाएं

Sneh Chhaya care center: पुलिस विभाग (Police department) में ड्यूटी में तैनात कामकाजी महिलाएं निश्चिंत होकर कर सकेंगी अपने दायित्व का निर्वहन, ड्यूटी के कारण बच्चों की सही तरह से देखभाल नहीं होने की आईजी के समक्ष आ रही थीं शिकायतें, कलक्टर (Collector) ने इस योजना को बताया अभूतपूर्व

अंबिकापुरAug 16, 2022 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

Surguja police

Sneh Chhaya care center

अंबिकापुर. Sneh Chhaya care center: सरगुजा पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए स्नेह छाया केयर सेंटर का शुभारंभ किया है। पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों व कामकाजी महिलाओं के ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को दूसरों पर आश्रित छोडक़र जाने की समस्याएं आईजी व एसपी (IG and SP) के समक्ष आ रहीं थी। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा जिले में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों के लिए अब स्नेह-छाया केयर सेंटर (Sneh Chhaya care center) का शुभारंभ किया गया है। इसमें बच्चों को 2 पालियों में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगीं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईजी अजय यादव एवं कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार द्वारा पुलिस लाइन में स्नेह छाया केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। स्नेह -छाया का प्रमुख उद्देश्य बच्चों की सही देखरेख, मनोरंजन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां कराना है ताकि उनकाबेहतर विकास हो।
इस दौरान आईजी ने कहा कि स्नेह-छाया जैसी योजनाओं से विभाग (Police department) के अधिकारी कर्मचारी एवं कामकाजी महिलाओं को सहायता प्राप्त होगी, एवं ड्यूटी में तैनात कामकाजी महिलाएं निश्चिंत होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकेंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक अलरिक लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, गांधीनगर थाना प्रभारी कलीम खान एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

करैत ने डसा तो युवक ने गर्दन काटकर जमीन में गाड़ा, धड़ दिखाकर बोला- इसने ही मुझे काटा है, मिली मौत


अभूतपूर्व है यह योजना
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार (Surguja Collector) द्वारा स्नेह छाया की योजना को अभूतपूर्व बताते हुए सरगुजा पुलिस को शुभकामनाएं दी गई एवं स्नेह छाया केयर सेंटर को आंगनबाड़ी केंद्र से जोडऩे हेतु पहल किए जाने के निर्देश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए।

दो पालियों में चलाया जाएगा स्नेह-छाया केयर सेंटर
स्नेह- छाया केयर सेंटर (Sneh Chhaya Care Center) में दो पालियों में अलग-अलग गतिविधियां चलाई जाएंगी, जिसमें प्रथम पाली में 9 से 2 बजे तक बच्चों का देखरेख एवं मनोरंजन किया जाएगा। फिर 2 से 4 तक बच्चों को कंप्यूटर, पेंटिंग, डांस एवं अन्य कला का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Home / Ambikapur / पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए खुला स्नेह छाया केयर सेंटर, 2 पालियों में मिलेंगीं ये सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो