scriptघर में सो रहे दंपती के सिर पर किया पत्थर से प्रहार, पति की मौत, फिर 4 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार | Stone attack on old couple, husband died then miscreants looted 4 lakh | Patrika News
अंबिकापुर

घर में सो रहे दंपती के सिर पर किया पत्थर से प्रहार, पति की मौत, फिर 4 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार

Murder and loot: पत्नी की हालत गंभीर, वारदात में जान-पहचान वालों के शामिल होने की आशंका, हाथी के हमले में मृतक के बेटे की मौत पर शासन से मिले रुपयों को दंपती ने घर पर रखा था

अंबिकापुरMar 07, 2024 / 09:51 pm

rampravesh vishwakarma

घर में सो रहे दंपती के सिर पर किया पत्थर से प्रहार, पति की मौत, फिर 4 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार

Injured old woman

सीतापुर. Murder and loot: ग्राम गेरसा चेचडांड़ में बुधवार की रात को लूट की नीयत से अज्ञात लुटेरों ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की स्थिति गंभीर है। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने घर में रखे करीब 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। ये रुपए हाथी के हमले में बेटे की मौत के बाद मुआवजा के रूप में शासन की ओर से मिले थे। वृद्ध दंपती ने उन रुपयों को घर पर ही रखा था। हमले में किसी जान-पहचान वालों के शामिल होने की ही आशंका जताई जा रही है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा चेचडांड़ निवासी 70 वर्षीय किशुन राम व इसकी पत्नी 65 वर्षीय सुकवारो बाई बुधवार की रात को घर में सो रहे थे। देर रात घर में अज्ञात लुटेरे आ घुसे और सो रहे दंपती पर ईंट से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान लुटेरेे घर में रखे करीब 4 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। साल भर पूर्व हाथी के हमले में मृतक के बेटे राजेश की मौत हो गई थी। वन विभाग द्वारा वृद्ध दंपत्ति को मुआवजा राशि ५ लाख ७५ हजार रुपए दिए गए थे। बैंक से निकालकर सारा पैसा किशुन ने अपने घर में रखा था।
इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि लूट की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में जानकर लोगों के शामिल होने की आशंका है। इस आधार पर भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

Video: मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता पर सतीपारा का कब्जा, मैच के बाद भिड़े समर्थक, बुलानी पड़ी पुलिस


पति-पत्नी शराब पीने के थे आदी
दंपती शराब पीने के आदि थे। यह अक्सर घर में शराब बनाकर पीते थे और लोगों को पिलाते थे। इस दौरान शराब के नशे में दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता था। कुछ दिन पूर्व शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था और गुस्से में महिला सारे रुपए लेकर पड़ोसी के यहां चली गई थी। बाद में पड़ोसी द्वारा समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया था।

Home / Ambikapur / घर में सो रहे दंपती के सिर पर किया पत्थर से प्रहार, पति की मौत, फिर 4 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो