
Cricket final in Gandhi Stadium and fight after match
अंबिकापुर. Cricket news: मां महामाया कप ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-5 का बुधवार को नगर के गांधी स्टेडियम में समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इंदौर स्पार्टन्स और कल्कि इलेवन सतीपारा अंबिकापुर के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सतीपारा की टीम ने 6 रन से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। मैच के बाद पटाखा फोडऩे को लेकर विवाद हो गया और दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। अंत में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया गया।
मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मुंबई और यूपी के खिलाडिय़ों से सुसज्जित टीम कल्कि इलेवन सतीपारा अंबिकापुर व इंदौर स्पार्टन्स के मध्य खेला गया। सतीपारा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 69 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम 63 रन ही बना पाई। अंत के 2 ओवरों में इंदौर की टीम को जीत के लिए 40 रन बनाने थे। 7वें ओवर में इंदौर के खिलाड़ी आकाशदीप ने 4 छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम ओवर में 14 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 7 रन ही बना पाई।
इस तरह सतीपारा ने 6 रन से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। यह मैच सतीपारा ने 6 रन से जीतकर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच सतीपारा के रहे। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा 3 लाख 55 हजार रुपए नकद व कप तथा उपविजेता टीम इंदौर स्पार्टन्स को 1 लाख 55 हजार रुपए नकद व कप प्रदान किया गया।
इसके अलावा आयोजन समिति द्वारा स्कूली खिलाडिय़ों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कराया गया। इसमें मल्टीपरपज स्कूल अंबिकापुर की टीम विजेता जबकि तुरना हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को भी अतिथियों द्वारा नकद व कप देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अतिथियों में निगम में एमआईसी सदस्य शफी अहमद, पार्षद विश्व विजय सिंह तोमर, विकास सिंह, शैलू सिंह, अमित सिन्हा के अलावा आयोजन समिति के सतीश मिश्रा, आशुतोष प्रजापति, सतीश त्रिपाठी, सुधाकर सिंह, संजू गुप्ता, जगत मानिकपुरी, विपिन पांडेय, सतीश बारी, प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र सिन्हा, रजनीश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
किरन पवार बने मैन ऑफ द सीरिज
सतीपारा के खिलाड़ी किरन पवार ने बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें मैन ऑफ द सीरिज में पुरस्कार स्वरूप इलेक्ट्रिक स्कूटी दी गई।
वहीं बेस्ट बॉलर इंदौर के लविश कौशल तथा बेस्ट बैट्समैन सतीपारा के रोहित बर्मन को भी नगद व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं मां महामाया समिति द्वारा अग्निवीर में चयनित जिले के 6 युवाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मैच के बाद भिड़े समर्थक
फाइनल का रोमांचक मुकाबला खत्म होते ही इंदौर स्पार्टन्स व सतीपारा के समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। पूरा विवाद पटाखा फोडऩे को लेकर हुआ। मैच के दौरान दोनों टीमों के समर्थक एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रहे थे।
अंत में जब सतीपारा की टीम ने मैच जीता तो उसके एक समर्थक ने इंदौर के खेमें की ओर लगातार पटाखे फोड़ता रहा, इससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। अंत में आयोजन समिति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार, सीएसपी रोहित शाह व कोतवाली टीआई मनीष परिहार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। पुलिस की उपस्थिति में ही पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न कराया गया।
Published on:
06 Mar 2024 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
