Breaking News: लकड़ी लेने जंगल गए 2 युवकों को बाघ ने मार डाला, तीसरे की हालत गंभीर
अंबिकापुरPublished: Mar 27, 2023 12:41:55 pm
Tiger killed 2 man: सुबह करीब 6 बजे गांव से लगे जंगल में तीनों लकड़ी लेने निकले थे, क्षेत्र में बाघ होने की ग्रामीणों को नहीं थी सूचना, वन विभाग द्वारा तेंदुआ के होने की बताई जा रही बात


Tiger killed 2 man in forest
अंबिकापुर/भैयाथान. Tiger killed 2 man: सूरजपुर जिले के ओडग़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कालामांजन से लगे जंगल में सोमवार की सुबह 6 बजे 3 ग्रामीण युवा लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। बाघ ने तीनों पर इस कदर हमला किया था कि उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा। यहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों में से एक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर ओडग़ी ब्लॉक के कालामंजन से लगे स्कूलों में बीईओ के निर्देश के बाद छुट्टी कर दी गई है। वहीं क्षेत्र में बाघ के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।