scriptड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था मजदूरों से भरा ट्रक, मोड़ आते ही हो गया हादसा, 13 घायल | Truck accident: Truck overturned who full of workers, 13 injured | Patrika News
अंबिकापुर

ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था मजदूरों से भरा ट्रक, मोड़ आते ही हो गया हादसा, 13 घायल

Truck accident: मजदूरों को लेकर लकड़ी लोड करने जा रहा था ट्रक हुआ हादसे (Road accident) का शिकार, 3 मजदूरों की हालत गंभीर

अंबिकापुरFeb 09, 2021 / 10:21 pm

rampravesh vishwakarma

ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था मजदूरों से भरा ट्रक, मोड़ आते ही हो गया हादसा, 13 घायल

Truck accident

उदयपुर. 16 मजदूरों से भरे ट्रक को मंगलवार की सुबह ड्राइवर की जगह क्लीनर चला रहा था। इसी बीच रास्ते में मोड़ आते ही वह हड़बड़ा गया और ट्रक से उसका नियंत्रण हट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। (Truck accident)
हादसे में मजदूरों के बीच चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना (Road accident) में 13 मजदूर घायल हो गए, इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए आवंटित जंगल में कूप कटाई के पश्चात लकडिय़ों की ढुलाई में लगा शासकीय वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 02-0198 मंगलवार की सुबह मजदूरों (Workers) को लेकर बासेन जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सानिबर्रा पूटा मोड़ के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक को क्लीनर का काम करने वाले व्यक्ति रामनगर का छोटू चला रहा था। ट्रक में कुल 16 मजदूर सवार थे। दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। इनमें 3 को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद सूचना मिलने पर उदयपुर 108 एवं 112 की टीम तथा उदयपुर पुलिस एएस आई अजीत मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस (Ambulance) एवं 112 से तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया।

ये हैं घायल
घायलों में ग्राम सानिबर्रा निवासी 35 वर्षीय समयलाल, 18 वर्षीय देव कुमार, 40 वर्षीय हीरालाल, 17 वर्षीय मनोज सिंह, 20 वर्षीय चैन सिंह, 22 वर्षीय धन्नू सिंह, 40 वर्षीय पातर, 21 वर्षीय अभिषेक, 55 वर्षीय बुआ राम, 30 वर्षीय देवसाय, 35 वर्षीय दलपति, 18 वर्षीय रामलाल व अमगसी निवासी 25 वर्षीय जयकुमार शामिल हैं।

Home / Ambikapur / ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था मजदूरों से भरा ट्रक, मोड़ आते ही हो गया हादसा, 13 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो