scriptराजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र-अपात्र हितग्राहियों का सत्यापन कल से, शहर के इन वार्डों में पहुंचेगी टीम | Verification: Verification of eligible ineligible beneficiaries | Patrika News
अंबिकापुर

राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र-अपात्र हितग्राहियों का सत्यापन कल से, शहर के इन वार्डों में पहुंचेगी टीम

Verification: अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौके पर रहेंगे उपस्थित, हितग्राहियों (Beneficiaries) का सत्यापन करने 3 दल का किया गया है गठन

अंबिकापुरJan 31, 2021 / 10:07 pm

rampravesh vishwakarma

राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र-अपात्र हितग्राहियों का सत्यापन कल से, शहर के इन वार्डों में पहुंचेगी टीम

Demo pic

अंबिकापुर. कलक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार नगर निगम अंबिकापुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की जांच 1 से 6 फरवरी तक की जाएगी। जांच के दौरान अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौके पर रहेंगे।
राजीव गांधी आश्रय योजना के प्राधिकृत अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी अंबिकापुर अजय त्रिपाठी ने बताया है कि नगर निगम अम्बिकापुर के विभिन्न वार्डों में निवासरत राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की संवीक्षा करने हेतु 3 जांच दल गठित किए गए हैं, जो अलग-अलग वार्डों में 1 से 6 फरवरी तक हितग्रहियों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने मौका जांच के समय संबंधित वार्ड के पार्षदों को उपस्थित रहने की अपील की है।

दल क्रमांक 1 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार किशोर वर्मा तथा जांचकर्ता अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल एवं नियमित हल्का पटवारी होंगे। इनके द्वारा 1 फरवरी को नवापारा, 2 फरवरी को खालपारा, 3 फरवरी को गंगापुरखुर्द, 4 फरवरी को केदारपुर, 5 फरवरी को केदारपुर रैदास वार्ड, 6 फरवरी को जनपदपारा, बौरीपारा, विश्वकर्मा गली एवं पचपेड़ी मोहल्ले के हितग्रहियों का सत्यापन किया जाएगा।
इसी प्रकार दल क्रमांक 2 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा तथा जांचकर्ता अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल एवं नियमित हल्का पटवारी होंगे। इनके द्वारा 1 फरवरी को नवागढ़, 2 फरवरी को घुटरापारा, 3 फरवरी को गांधीनगर, 4 फरवरी को मुक्तिपारा, 5 फरवरी को उरांवपारा, 6 फरवरी को महामायापारा, फुंदुरडिहारी एवं गोधनपुर में सत्यापन करेंगे।

1 फरवरी को सतीपारा में होगा सत्यापन
दल क्रमांक 3 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू एवं जांच अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल एवं नियमित हल्का पटवारी द्वारा 1 फरवरी को सतीपारा वार्ड, 2 फरवरी को मणिपुर, लक्ष्मीपुर, हरसागर तालाब, 3 फरवरी को विशुनपुर वार्ड, 4 फरवरी को नमनाकला झंझटपारा वार्ड, 5 एवं 6 फरवरी को नमनाकला वार्ड के मोहल्लों में रहने वाले हितग्रहियों का सत्यापन किया जाएगा।

Home / Ambikapur / राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र-अपात्र हितग्राहियों का सत्यापन कल से, शहर के इन वार्डों में पहुंचेगी टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो