scriptखदान में पत्थर तोड़ रहे ग्रामीण पर अचानक गिर गया चट्टान, दबकर हो गई दर्दनाक मौत | Villager buried in stone mines | Patrika News
अंबिकापुर

खदान में पत्थर तोड़ रहे ग्रामीण पर अचानक गिर गया चट्टान, दबकर हो गई दर्दनाक मौत

हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने निकाला बाहर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृत

अंबिकापुरMar 16, 2019 / 07:10 pm

rampravesh vishwakarma

Police

Stone mines death

अंबिकापुर. रजपुरी स्थित पत्थर खदान में काम करने के दौरान शनिवार की दोपहर एक मजदूर के ऊपर बड़ा चट्टान गिर गया। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम रजपुरी में पत्थर खदान संचालित हैं। आस-पास के ग्रामीण खदान में पत्थर तोडऩे का काम करते हैं। इसी खदान में ग्राम परसा निवासी 55 वर्षीय सोहन राम राजवाड़े रजपुरी पत्थर खदान में काम करता था।
वह प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह ५ बजे काम करने गया था। दोपहर में काम करने के दौरान उसके ऊपर बड़ा चट्टान गिर गया। हादसे में दब जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
इसके बावजूद वहां काम कर रहे अन्य ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकाला गया तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया।

Home / Ambikapur / खदान में पत्थर तोड़ रहे ग्रामीण पर अचानक गिर गया चट्टान, दबकर हो गई दर्दनाक मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो