scriptविवि का फिर नया कारनामा, जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, असाइंमेंट जमा किया, उन्हें कर दिया अनुपस्थित-सप्लीमेंट्री | Vishwavidyalaya absent those students who writtern exam | Patrika News
अंबिकापुर

विवि का फिर नया कारनामा, जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, असाइंमेंट जमा किया, उन्हें कर दिया अनुपस्थित-सप्लीमेंट्री

Saint Gahira Guru Vishwavidyalaya: सैकड़ों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की मनमानी का भुगत रहे खामियाजा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कुलसचिव से की चर्चा

अंबिकापुरJan 30, 2021 / 12:29 am

rampravesh vishwakarma

विवि का फिर नया कारनामा, जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, असाइंमेंट जमा किया, उन्हें कर दिया अनुपस्थित-सप्लीमेंट्री

Students

अंबिकापुर. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के हर दिन नए कारनामे सामने आते रहते हैं, खासकर परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विवि द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है।

कभी एक ही कक्षा के सभी छात्रों (Students) को फेल कर दिया जाता है तो कभी उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित बताकर फेल या सप्लीमेंट्री बना दिया जाता है। ऐसा ही मामला फिर सामने आया है।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने छात्रों के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रशासन से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। विवि प्रशासन को बताया गया कि जो छात्र असाइनमेंट जमा किए थे, उन्हें भी अनुपस्थित या सप्लीमेंट्री कर दिया गया है।
राजीव गांधी पीजी कॉलेज में इतिहास, भूगोल, राजनीति, हिंदी, अंग्रेजी से लेकर अन्य संकाय के स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री या अनुपस्थित कर दिया गया है। वहीं राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को भी हिंदी व अंग्रेजी में अनुपस्थित कर दिया गया है। प्रतापपुर कॉलेज के 90 स्टूडेंट्स के साथ भी ऐसा ही हुआ है।
लॉकडाउन से पहले महाविद्यालय में जाकर परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित बता दिया गया है। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय व जशपुर जिले के कॉलेजों के विद्यार्थियों का भी यही हाल है।

इन सभी विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग एनएसयूआई ने की। इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव, गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी व अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

कुलसचिव ने दिया आश्वासन
कुलसचिव से चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि किसी भी छात्र का साल बर्बाद नहीं होना चाहिए। इस पर कुलसचिव ने कहा कि इन समस्याओं के निराकरण हेतु जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी, जो छात्र असाइनमेंट जमा किए हैं, उसकी फोटोकॉपी या पीडीएफ विवि में जमा कर दें, उसकी जांच कर परिणाम सुधार दिया जाएगा।

Home / Ambikapur / विवि का फिर नया कारनामा, जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, असाइंमेंट जमा किया, उन्हें कर दिया अनुपस्थित-सप्लीमेंट्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो