इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
लुंड्रा थानांतर्गत ग्राम गेरसा के कुदर निवासी छोटू अगरिया 20 वर्ष ने ग्राम असकला की 17 वर्षीय लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया था। छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों के बीच काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। 4 महीने पूर्व युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

इसी बीच 12 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि युवक ने उसे ग्राम रजपुर में रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और युवक को धरदबोचा तथा उसके कब्जे से छात्रा को बरामद कर लिया।
दोस्त को भी किया गिरफ्तार
पुलिस ने छात्रा को भगा ले जाने में सपोर्ट करने वाले युवक के साथी सुनील अगरिया को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (2)(ढ), 109 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी धनंजय पाठक, आरक्षक अरविंद तिवारी, राकेश एक्का व रूपचंद पैंकरा शामिल रहे।