scriptजारी है अमरीका में तूफान ‘माइकल’ का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 39 | death toll rise in hurricane michael affected areas of florida | Patrika News
अमरीका

जारी है अमरीका में तूफान ‘माइकल’ का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 39

जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

Oct 24, 2018 / 12:21 pm

Shweta Singh

वाशिंगटन। अमरीका में तूफान माइकल का कहर जारी है। फ्लोरिडा राज्य में तूफान से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। वहीं पूरे अमरीका भर में तूफान से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 39 है। फ्लोरिडा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता अल्बटरे मोस्कोसो ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

बे काउंटी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित

रिपोर्ट में कहा जा रहा कि माइकल से बे काउंटी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। यहां कम से कम 19 लोग मारे गए। यहां मेक्सिको बीच शहर में 10 अक्टूबर को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ तूफान पहुंचा था। मोस्को ने अपने बयान में कहा, ‘माइकल के कारण संचार सुविधाएं बाधित हो गई हैं जिससे मौतों के कारण की विस्तृत जानकारी पता करना मुश्किल है।’

चौथे दर्जे की श्रेणी का तूफान है ‘माइकल’

इससे पहले पिछले मंगलवार को अमरीका के चार प्रांतों में ‘माइकल’ की चपेट में आने से कम से कम 30 लोगों की जान गई थी। उस वक्त शेरिफ टॉमी फोर्ड ने स्थानीय मीडिया को बयान दिया था कि फ्लोरिडा के बे काउंटी में 12 शव बरामद किए गए। बता दें कि तूफान माइकल को चौथे दर्जे की श्रेणी में रखा गया है। गौरतलब है कि ‘माइकल’ तूफान ने फ्लोरिडा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ज्यादा प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान अभी जारी है।

Home / world / America / जारी है अमरीका में तूफान ‘माइकल’ का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 39

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो