scriptक्रिस्मस के दिन अमरीका में धमाके बाद ट्रंप लगा सकते हैं इमरजेंसी, गवर्नर ने की मांग | Governor of Tennessee urges Trump to declare emergency | Patrika News
अमरीका

क्रिस्मस के दिन अमरीका में धमाके बाद ट्रंप लगा सकते हैं इमरजेंसी, गवर्नर ने की मांग

अमरीका राज्य टेनेसी के गर्वनर बिल ली ने क्रिस्मस के मौके पर नाशविले शहर में धमाके के बाद की मांग
ली ने पत्र लिखकर ट्रंप से कहा, नाशविले में धमाके के बाद टेनेसी राज्य में आपातकाल आपदा की घोषणा करें

Dec 27, 2020 / 10:26 am

Saurabh Sharma

The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump

The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump

अमरीका। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ लेने से पहले राजनीतिक घटनाक्रम काफी बढ़ गए हैं। अमरीकी राज्य टेनेसी के शहर नाशविले में क्रिस्मस के दिन बम धमाके बाद पूरी दुनिया हिल गई है। जिसके बाद से अमरीका में राजनीतिक उठापठक काफी तेज है। नाशविले के गवर्नर ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेनेसी राज्य में इमरजेंसी लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस धमरके कारण 40 से ज्यादा व्यापार काफी प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण 6 पर्वतारोहियों की मौत, 18 लोग लापता

इमरजेंसी की मांग
अमरीका राज्य टेनेसी के गर्वनर बिल ली ने क्रिस्मस के मौके पर नाशविले शहर में धमाके के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आपातकाल घोषित करने के लिए कहा है। ली ने पत्र लिखकर कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप से आग्रह करता हूं कि नाशविले में धमाके के बाद वह टेनेसी राज्य में आपातकाल आपदा की घोषणा करें।” पत्र में उन्होंने कहा कि धमाके के कारण 41 व्यापार प्रभावित हुए हैं जिन्हें सरकार की मदद की जरुरत है।

यह भी पढ़ेंः- 20 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत में नहीं हुआ इजाफा, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम

नाशविले में हुआ था धमाका
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को नाशविले में एक धमाका हुआ था। इस धमाके में शुरुआत में किसी के जानमाल की कोई खबर नहीं थी। लेकिन नाशविले के पुलिस प्रमुख जॉन ड्राके ने बताया था कि धमाके की जगह के पास इंसान के होने की संभावना है।

Home / world / America / क्रिस्मस के दिन अमरीका में धमाके बाद ट्रंप लगा सकते हैं इमरजेंसी, गवर्नर ने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो