scriptअमरीका में हिट एंड रन में युवती की मौत के बाद अब भारतीय मूल के कारोबारी की हत्या, सुषमा ने किया संपर्क | indian American Businessman killed in US after hit and run case | Patrika News
अमरीका

अमरीका में हिट एंड रन में युवती की मौत के बाद अब भारतीय मूल के कारोबारी की हत्या, सुषमा ने किया संपर्क

अमरीका में हिट एंड रन में भारतीय युवती की मौत के बाद अब भारतीय मूल के अमरीकी कारोबारी आकाश तलाटी की हत्या हुई है।

नई दिल्लीNov 13, 2017 / 10:02 am

Chandra Prakash

Akash Talati
न्यूयॉर्क: अमरीका में हिट एंड रन में भारतीय युवती की मौत के बाद अब भारतीय मूल के अमरीकी कारोबारी की हत्या हुई है। कैरोलीना में हुई गोलीबारी के शिकार हुए भारतीय नागरिक आकाश तलाटी के परिजनों से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संपंर्क किया है। तलाटी की मौत उनके ही नाइट क्लब में गोलीबारी से हुई थी
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/929673745249157121?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/929673941815238657?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/929674014846468097?ref_src=twsrc%5Etfw
सुषमा ने कहा- हम मृतक के परिजनों के साथ
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा कि अमरीका में भारतीय दूतावास ने मुझे भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक आकाश तलाटी की मौत की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम मृतक के परिवार के संपर्क में हैं और हम उन्हें पूरा सहयोग मुहैया कराएंगे। सुषमा ने कहा कि तलाटी को एक व्यक्ति ने गोली मारी, जिसे उनके नाइट कल्ब के बाहर किया गया था। इसके जवाब में सुरक्षा गार्ड ने गोली चला दी। जिसमें हमलावर घायल हो गया।

नाइट क्लब के मालिक थे आकाश
बता दें कि आकाश टी तलाटी फायटेविले शहर में नाइट्स इन एंड डायमंड्ज जेंटलमैन क्लब के मालिक थे। उनके क्लब के बाहर हुई गोलीबारी में कई अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं। अमरीका में नाइट्स क्लब चलाने वाले आकाश गुजरात के आणंद के रहने वाले थे

हिट एंड रन केस भारतीय युवती की मौत
वहीं एक दूसरी घटना भी अमरीका की ही है। जहां लेविटाउन के गार्डिनर एवे के पास 18 वर्षीय भारतीय अमरीकी छात्रा की हिट एंड रन में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दंत चिकित्सा की छात्रा तरनजीत परमार अपने घर जा रही थी, तभी हैम्पस्टीड में एक छोटा एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद परमार और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद शुरु हो गया।

ट्रक ड्राइवर ने जानबूझ कर कुचला
एक्सीडेंट के बाद जब परमार गाड़ी से निकल कर अपनी कार देख रही थी तभी ट्रक ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी परमार के ऊपर चढ़ाई और भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके तुरंत नसाऊ विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर और छाती पर गंभीर चोट बताई जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

Home / world / America / अमरीका में हिट एंड रन में युवती की मौत के बाद अब भारतीय मूल के कारोबारी की हत्या, सुषमा ने किया संपर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो