लक्ष्मणगढ़ जावली में 2100 कुंडयीय रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया है। इस यज्ञ के शुरू होने से पहले मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ से ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा शुरु की गई। कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई। इस कलश यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिस कारण से लगभग दो किलोमीटर लंबी है कलश यात्रा हो निकली। इस कलश यात्रा में लगभग दस हजार से अधिक लोग है शामिल हुए। बता दें कलश यात्रा लक्ष्मणगढ़ से जावली गौर मंदिर तक निकाली गई है। जावली में 2100 कुंडयीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन एक बड़ा आयोजन है जिसमे दूरदराज के लोग भी शामिल हो रहे हैं।