जयपुरPublished: May 30, 2023 02:40:09 pm
Tanay Mishra
Gun Violence In America: अमरीका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है। इसका शिकार बना एक भारतीय मूल का अमरीकी छात्र।
अमरीका (United States of America) में गन वॉयलेंस लंबे समय से एक बहुत ही गंभीर समस्या है। आए दिन अमरीका में शूटआउट (गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या बिना भीड़भाड़ वाली जगह, हर जगह गन वायलेंस के मामले देखे जाते हैं। हाल ही में अमरीका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है।