नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 06:46:10 pm
Tanay Mishra
Mississippi Tornado: अमरीका के मिसिसिपी में 24 मार्च की रात शुरू हुई आंधी ने जल्द ही टॉरनेडो का रूप ले लिया। इस टॉरनेडो ने देखते ही देखते विनाशकारी रूप ले लिया और राज्य में तबाही मचा दी। इसमें करीब 23 लोगों की मौत हो गई।
अमरीका (United States of America) के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी (Mississippi) में 24 मार्च की रात तबाही लेकर आई। देर रात चली आंधी ने देखते ही देखते टॉरनेडो (Tornado) यानी कि बवंडर का रूप ले लिया।यह टॉरनेडो कोई छोटा-मोटा बवंडर नहीं, बल्कि विनाशकारी बवंडर में बदल गया और मिसिसिपी में तबाही मचा दी। मिसिसिपी में थंडरस्टॉर्म्स (Thunderstorms) यानी कि बिजली की गड़गड़ाहट वाले तूफान के साथ आए इस टॉरनेडो का असर राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिला पर इसका केंद्र ग्रामीण मिसिसिपी क्षेत्र रहा। इस टॉरनेडो से करीब 160 किलोमीटर के क्षेत्र में नुकसान हुआ।