scriptअमरीका में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए मामले आए सामने | More than 4 lakh new Coronavirus cases were reported a day in America | Patrika News
अमरीका

अमरीका में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए मामले आए सामने

अमरीका में रिकॉर्ड 4,03,359 नए मामले और 2,756 मौतें दर्ज की गई
अमरीका में दुनिया के सबसे ज्यादा 1,76,31,293 मामले 3,16,006 मौतें दर्ज

Dec 20, 2020 / 10:41 am

Saurabh Sharma

2 साल के अंदर खत्म हो सकती है कोविड-19 महामारी : डब्ल्यूएचओ

covid-19 epidemic may end within 2 years

वाशिंगटन। अमरीका में कोरोनावायरस के अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले दर्ज हुए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शनिवार को अपने अपडेट में कहा कि देश में रिकॉर्ड 4,03,359 नए मामले और 2,756 मौतें दर्ज किए गए। रविवार की सुबह तक अमरीका में दुनिया के सबसे ज्यादा 1,76,31,293 मामले 3,16,006 मौतें दर्ज हो चुकी थीं।

7 दिन के दिन के औसम आंकड़ें
वहीं शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 7 दिन का औसत मामलों का आंकड़ा रिकॉर्ड 238,923 पर और सात दिन की औसत दैनिक मृत्यु बढ़कर 2,500 पर पहुंच गईं थीं। द कोविद ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के नए आंकड़ों के अनुसार, 1,14,751 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रोजेक्ट ने ट्विटर पर कहा, “दिसंबर में अब तक केवल सत्रह दिन हुए हैं और यह इस महामारी में अब तक सबसे ज्यादा जानें लेने वाला दूसरा महीना बन चुका है।” केवल दिसंबर में देश भर में 42,500 से अधिक कोरोनोवायरस मौतें हो चुकी हैं।

https://twitter.com/COVID19Tracking/status/1340465931949142016?ref_src=twsrc%5Etfw

3750 हो सकती हैं रोजाना मौतें
वॉशिंगटन के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन मॉडल की मानें तो जनवरी के मध्य तक देश में रोजाना होने वाली मौतें 3,750 की संख्या को पार कर सकती हैं। इस मॉडल ने 1 अप्रैल, 2021 तक कुल 5,62,000 मौतें होने का अनुमान लगाया है। देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान मामलों, मौतों, अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः- नीरव मोदी के भाई पर न्यूयॉर्क में लगा बड़ा आरोप, हो सकती है 25 साल की जेल

अमरीका ने दी है वैक्सीन को मंजूरी
अमरीकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शुक्रवार को देश भर में आपातकालीन उपयोग के लिए अमेरिकी दवा निमार्ता मॉडर्ना के वैक्सीन को मंजूरी दे दी। इससे पहले फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को अनुमति दी जा चुकी है। ऑपरेशन वार स्पीड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गुस्ताव पर्ना ने शनिवार को कहा कि मॉडर्ना वैक्सीन के पैकेज सोमवार से डिलीवरी करने के लिए पैक किए जा रहे हैं।

दुनिया में 7.6 करोड़ के पार हुए कोविड-19 मामले
दुनिया में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 7.6 करोड़ से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मामलों की इस बढ़ती संख्या के साथ-साथ मौतों की संख्या भी बढ़कर 16.8 लाख से अधिक हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के रविवार के अपडेट के मुताबिक दुनिया में मामलों की संख्या 7,61,99,167 और मरने वालों की संख्या 16,83,910 हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- विदेशी मुद्रा भंडार को नुकसान, 77.80 करोड़ डॉलर की गिरावट

अमरीका और भारत में एक करोड़ से ज्यादा मामले
इनमें से सबसे ज्यादा मामले और मौतें क्रमश: 1,76,31,293 और 3,16,006 अमरीका में दर्ज हुए हैं। इसके बाद 1,00,04,599 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,45,136 लोगों की जानलेवा वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इसके बाद मामलों की संख्या में ब्राजील दुनिया में तीसरे नंबर पर और मृत्यु संख्या में दूसरे पर है। यहां 72,13,155 मामले और 1,86,356 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

दुनिया में एक लाख से अधिक मामलों वाले देश

देशकुल मामले
रूस27,92,615
फ्रांस25,16,957
ब्रिटेन20,10,077
तुर्की20,04,285
इटली19,38,083
स्पेन17,97,236
अर्जेंटीना15,37,166
कोलम्बिया14,96,062
जर्मनी14,94,063
मेक्सिको13,01,546
पोलैंड11,94,110
ईरान11,52,072


इन देशों में हुई 20 हजार से ज्यादा मौतें

देशकुल मौतें
मेक्सिको1,17,249
इटली68,447
यूके67,177
फ्रांस60,534
ईरान53,448
रूस49,744
स्पेन48,926
अर्जेंटीना41,763
कोलंबिया40,268
पेरू36,858
जर्मनी25,899
पोलैंड25,254
दक्षिण अफ्रीका24,539

Home / world / America / अमरीका में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए मामले आए सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो