scriptअमरीकी लेखकों की किताबों का दीवाना था ओसामा | Osama was reading books of American authors | Patrika News
अमरीका

अमरीकी लेखकों की किताबों का दीवाना था ओसामा

अमरीका द्वारा
सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों के मुताबिक लादेन पाकिस्तान
में अपने अंतिम वर्षो में किताबों में डूबा रहता था

May 23, 2015 / 08:06 am

Rakesh Mishra

Library at Osama Bin Laden home

Library at Osama Bin Laden home

वाशिंगटन। अमरीका द्वारा सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों के मुताबिक अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में छिपने के अपने अंतिम वर्षो में किताबों में डूबा रहता था और कुशल संपादक था।

लादेन के डिजिटल पुस्तकालय से पता चला है कि वह पढ़ने का शौकीन था। उसके संग्रह में ओबामाज वॉर्स नाम की किताब भी थी, जिसमें बॉब वुडवर्ड ने लिखा था कि ओबामा प्रशासन ने किस तरह जबरदस्ती अमरीकी सैनिकों को अफगानिस्तान में घुसाया।

कमांडर की बेटी को बनाना चाहता था बहू
ओसामा बिन लादेन अपने बेटे खालिद की शादी मृत अल कायदा कमांडर की बेटी से कराने में रूचि दिखाई थी। उसने इस संबंध में होने वाली दुल्हन की मां को कुछ पत्र भी लिखे थे। बिन लादेन ने इन पत्रों में शादी के बारे में बात की थी। बिन लादेन ने अपने बेटे हमजा और हमजा की मां खैरिआह के साथ विस्तार से बातचीत की थी।

Home / world / America / अमरीकी लेखकों की किताबों का दीवाना था ओसामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो