scriptप्रशासनिक पदों के लिए खुद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल | Trump conducting interviews for administration positions | Patrika News
अमरीका

प्रशासनिक पदों के लिए खुद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल

राष्ट्रपति ने प्रशासनिक पदों के लिए खुद साक्षात्कार आयोजित करने का फैसला किया है।

Nov 24, 2018 / 10:01 am

Siddharth Priyadarshi

वाशिंगटन। अपने फैसलों की लिए चर्चा में रहे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब एक बेहद चौंकाने वाला कदम उठाया है। आने वाले थैंक्सगिविंग सप्ताहांत में अपने मार-ए-लागो फ्लोरिडा रिजॉर्ट में ट्रंप अधिकारियों का साक्षात्कार लेंगे। प्रशासन में पदों को भरने के लिए ट्रंप ने संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने का फैसला किया है।
खुद इंटरव्यू लेंगे ट्रंप

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनके इस सप्ताह प्रशासनिक नौकरियों के लिए लोगों का साक्षात्कार लेने की बार सही है। इस पर उन्होंने कहा, “जी हां, यह सही है। मैं कुछ लोगों का साक्षात्कार करूंगा। मैं अपनी कैबिनेट और जो लोग मेरे लिए काम करते हैं, उनका खुद चुनाव करना चाहूंगा।”उन्होंने आगे कहा, ” मैं कुछ लोगों में बदलाव कर रहा हूं। केवल कुछ लोगों में…बाकी सबसे मैं बहुत खुश हूं।” बता दें कि पिछले सप्ताह मीडिया रिपोर्टस में कहा गया था कि ट्रंप चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली पर नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले ट्रंप सुरक्षा मंत्री नील्सन के पद पर बदलाव करने की घोषणा कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

इस कदम की घोषणा के बाद ट्रंप सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। लोगों ने आरोप लगाया कि अब प्रवासियों, न्यायाधीशों और सैनिकों के बाद राष्ट्रपति ने थैंक्सगिविंग कॉल का भी राजनीतिकरण कर दिया है। ट्रंप ने यह नहीं बताया कि कि वह किस पद के उम्मीदवारों बारे में बात कर रहे थे। हालांकि राष्ट्रपति ने पत्रकारों के सवाल का उत्तर देते हुए यह जरूर कहा कि हमारे पास एक महान कैबिनेट है, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने ट्रंप को बख्शा नहीं। राष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग प्रशासन की सेवा में रहे हैं, वे अपनी पोजीशन छोड़ने के बाद भी सफल रहे हैं। ट्रंप वाइट हाउस के संचार निदेशक होप हिक्स को एक उदाहरण के रूप में इंगित किया। बता दें कि हिक्स ने वाइट हाउस छोड़ने के बाद कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य संचार अधिकारी के रूप में फॉक्स में नौकरी स्वीकार कर ली।

Hindi News/ world / America / प्रशासनिक पदों के लिए खुद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो