scriptAmerican Air Force का F-16 लड़ाकू विमान New Mexico में क्रैश, हादसे में Pilot सुरक्षित | US Air Force F-16 fighter plane crashes in New Mexico, pilot safe in accident | Patrika News
अमरीका

American Air Force का F-16 लड़ाकू विमान New Mexico में क्रैश, हादसे में Pilot सुरक्षित

HIGHLIGHTS

अमरीकी वायुसेना ( American Airforce ) का F-16 लड़ाकू विमान ( F-16 Fighter Aircraft ) न्यू मैक्सिको के पास होलोमैन एयर फोर्स बेस ( Holoman air force base ) के करीब हादसे का शिकार हुआ।
मई से लेकर अबतक यहां ऐसे पांच हादसे हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात कि दो हफ्ते में दो F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो चुका है।
इससे पहले एक जुलाई को एक विमान क्रैश ( F-16 Fighter Jet Crashed ) हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।

नई दिल्लीJul 14, 2020 / 03:43 pm

Anil Kumar

f16 crashed

US Air Force F-16 fighter plane crashes in New Mexico, pilot safe in accident

मेक्सिको सिटी। दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमानों ( Fighter Aircrafts ) में से एक अमरीकी लड़ाकू विमान F-16 ( American Fighter Aircrafts F-16 ) मंगलवार को क्रैश हो गया। यह हादसा न्यू मैक्सिको ( New Mexico) इलाके में हुआ। हालांकि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया, क्योंकि पायलट ने समय रहते सही वक्त पर खुद को विमान से इजेक्ट कर लिया था।

अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीकी वायुसेना ( US Airforce ) का यह लड़ाकू विमान न्यू मैक्सिको के पास होलोमैन एयर फोर्स बेस ( Holoman air force base ) के करीब हादसे का शिकार हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि मई से लेकर अबतक यहां ऐसे पांच हादसे हो चुके हैं।

American Air Force ने इस महीने दूसरी बार रचा इतिहास, पहली बार कोई महिला बनीं चीफ मास्टर सार्जेंट

सबसे बड़ी बात कि दो हफ्ते में दो F-16 लड़ाकू विमान क्रैश ( F-16 fighter plane crash ) हो चुका है। इससे पहले एक जुलाई को एक विमान क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।

https://twitter.com/HollomanAFB/status/1282858670552838144?ref_src=twsrc%5Etfw

पायलट ने ऐसे बचाई अपनी जान

होलोमैन एयर बेस ( Holoman air force base ) की ओर से हादसे को लेकर एक बयान जारी किया गया है जिसके मुताबिक, अमरीकी एयरफोर्स का F-16C वाइपर क्रैश कर गया है। यह घटना स्थानीय वक्त के अनुसार शाम 6 बजे हुई। F-16C वाइपर को 49वीं विंग को सौंपा गया है।

एयरबेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हादसे के वक्त पायलट ने सही समय पर खुद को विमान से इजेक्ट ( eject from plane) कर लिया था। हालांकि पायलट को हल्की चोटें जरूर आई है। फिलहाल वह पूरी तरह से सुरक्षित है। बयान में कहा गया है कि बीते कुछ समय में इस तरह की कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है। लिहाजा इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी इस पूरे घटनाक्रम और F-16 को लेकर जांच करेगी।

पाकिस्तान ने दी सफाई, कहा- भारत के खिलाफ एफ-16 नहीं बल्कि चीन का जेएफ-17 किया था इस्तेमाल

आपको बता दें कि F-16 अमरीकी वायुसेना का महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान है। अमरीकी वायुसेना में बड़ी संख्या में इसे शामिल किया गया है। अमरीका कई देशों को इसे बेच चुका है। जनरल डायनेमिक्स F-16 फाइटिंग फाल्कन ( General Dynamics F-16 Fighting Falcon ) एक सिंगल इंजन वाला सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान ( supersonic multirole fighter aircraft ) है। इसे मूल रूप से अमरीकी वायु सेना के लिए जनरल डायनेमिक्स द्वारा विकसित किया गया है। यह लड़ाकू विमान हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है।

यह लड़ाकू विमान 2414 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। साथ ही इसकी मारक क्षमता 4220 किलोमीटर है। F-16 का वजन 9207 किलोग्राम है। एक विमान की कीमत 14.6-18.8 करोड़ अमरीकी डॉलर है। अमरीका ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को यह लड़ाकू विमान बेचा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7unkda

Home / world / America / American Air Force का F-16 लड़ाकू विमान New Mexico में क्रैश, हादसे में Pilot सुरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो