scriptअमरीका ने चीन के खतरे से निपटने के लिए बनाई ‘महाविध्वंसक’ Hypersonic Missile, 6174 KM प्रति घंटा है रफ्तार | US launches 'mega-dissocant' Hypersonic Missile to tackle China's threat, speeds up to 6174 KM per hour | Patrika News
अमरीका

अमरीका ने चीन के खतरे से निपटने के लिए बनाई ‘महाविध्वंसक’ Hypersonic Missile, 6174 KM प्रति घंटा है रफ्तार

HIGHLIGHTS

अमरीका ने एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित किया है। यह मिसाइल 6 हजार किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है।
इस मिसाइल को बहुत जल्द ही अमरीकी सेना में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए सेना की एक यूनिट को ट्रेनिंग दी जा रही है।

नई दिल्लीFeb 13, 2021 / 07:11 pm

Anil Kumar

supersonics_missile.jpg

US launches ‘mega-dissocant’ Hypersonic Missile to tackle China’s threat, speeds up to 6174 KM per hour

वाशिंगटन। चीन की नापाक हरकतों और बढ़ते खतरों से निपटने के लिए अमरीका ने एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित किया है। इस मिसाइल को बहुत जल्द ही अमरीकी सेना में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए सेना की एक यूनिट को ट्रेनिंग दी जा रही है।

अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मिसाइल 6 हजार किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ये मिसाइल Mayhem हो सकती है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

रूस: दुनिया का पहला हाइपरसोनिक मिसाइल सेना में शामिल, आवाज की गति से 27 गुना अधिक है रफ्तार

अमरीकी सेना की रैपिड कैपिबिलिटिज एंड क्रिटिकल टेक्नोलॉजीज ऑफिस के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल एल नील थर्गुड ने ये दावा किया है कि इस मिसाइल को इसी साल सितंबर तक सेना में कमीशन कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान सभी मानकों को पूरा किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zakhg

इस मिसाइल को डिटेक्ट करना आसान नहीं

नील थर्गुड ने अपने बयान में आगे कहा कि भविष्य के युद्ध को हाइपरसोनिक हथियार काफी हद तक बदलने की क्षमता रखता है। यही कारण है कि अमरीकी रक्षा मंत्रालय ऐसे मिसाइलों को विकसित करने पर जोर दे रहा है।

उन्होंने बताया कि यह हाइपरसोनिक मिसाइल 5 मैक से अधिक की रफ्तार (यानी की एक सेकेंड में 1.5 किलोमीटर के करीब) से उड़ान भरने में सक्षम है। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत इसका उड़ान पथ है। यह निश्चित पथ पर न बढ़कर उसे कभी भी बदल सकती है। ऐसे में इस मिसाइल का डिटेक्ट करना किसी भी एंटी मिसाइल सिस्टम के लिए आसान नहीं होगा। इसके अलावा हाई स्पीड में उड़ान भरने के कारण भी इसके लॉकेशन का पता लगाना आसान नहीं होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zakhg
चीन की DF-17 मिसाइल के अमरीका को खतरा

बता दें कि चीन ने अत्याधुनिक तकनिकों से लैस DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित किया है। अमरीका को इस मिसाइल से खतरा है। लिहाजा इससे निपटने के लिए अमरीका ने नई हाईपरसोनिक मिसाइल विकिसत कर रहा है।
चीन ने दुनिया को दिखाई ताकत, एक साथ तीन हाइपरसोनिक मिसाइलों का किया परीक्षण

चीनी हाइपरसोनिक मिसाइल लंबी दूरी तक सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। चीन की DF-17 मिसाइल 2500 किलोमीटर दूर तक हाइपरसोनिक स्पीड से अपने लक्ष्य को भेद सकती है। इस मिसाइल को पहली बार पिछले साल चीन की स्थापना के 70वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रदर्शित किया गया था। यह मिसाइल 15000 किलोग्राम वजनी और 11 मीटर लंबी है, जो पारंपरिक विस्फोटकों के अलावा न्यूक्लियर वॉरहेड को भी लेकर जा सकती है।
मालूम हो कि हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज की रफ्तार (1235 किमी प्रतिघंटा) से कम से कम पांच गुना तेजी से उड़ान भर सकती है। ऐसी मिसाइलों की न्यूनतम रफ्तार 6174 किमी प्रतिघंटा होती है। ये मिसाइलें क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों के फीचर्स से लैस होती हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zaku5

Home / world / America / अमरीका ने चीन के खतरे से निपटने के लिए बनाई ‘महाविध्वंसक’ Hypersonic Missile, 6174 KM प्रति घंटा है रफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो