script“सुपरबग” की चपेट में आ सकते हैं अमरीकी मरीज | US patients may come in contact with Superbug | Patrika News
अमरीका

“सुपरबग” की चपेट में आ सकते हैं अमरीकी मरीज

अमरीकी अस्पताल ने मरीजों के लिए चेतावनी जारी की, एंडोस्कोपी के दौरान आ सकते हैं सुपरबग की चपेट में

Feb 21, 2015 / 06:12 am

Rakesh Mishra

लॉस एंजिल्स। अमरीका के लॉस एंजिल्स में एक अस्पताल ने मरीजों को चेतावनी जारी की है कि एंडोस्कोपी के दौरान वह एक ऎसे “सुपरबग” की चपेट में आ सकते हैं जिस पर दवाइयां बेसर साबित हो रहीं हैं। इस “सुपरबग” की चपेट में अब तक सात मरीज आ चुके हैं जिनमें से दो की मौत हो गई है।

यूनीवर्सिटी आफ कैलीफोर्निया एट लॉस एंजिल्स के अधिकारियों ने कहा कि 170 से ज्यादा मरीज सुपरबग “कार्बेपेनम रेसिस्टेंट एंट्रोबैक्टिीरियासी” (सीआरई) से संक्रमित हो सकते हैं। जांच में मरीजों की मौत के समय की परिस्थितियों का खुलासा नहीं किया गया है।

क्या है सीआरआई संक्रमण
एंडोस्कोपी के दौरान अग्नाश्य और पित्त नली की बीमारियों का पता लगाने के लिए जो चिकित्सीय उपकरण गले में एक नली की मदद से उतारे जाते हैं उनके कारण ही मरीजों में यह संक्र मण फैलता है। अमरीका के सभी अस्पतालों में इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है।

Home / world / America / “सुपरबग” की चपेट में आ सकते हैं अमरीकी मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो