scriptमुस्लिम महिला सांसद इल्हाम उमर की क्लिप पोस्ट करने पर घिरे डोनाल्ड ट्रंप, अमरीका में गरमाई सियासत | US President Donald Trump demands for removing video | Patrika News
अमरीका

मुस्लिम महिला सांसद इल्हाम उमर की क्लिप पोस्ट करने पर घिरे डोनाल्ड ट्रंप, अमरीका में गरमाई सियासत

क्लिप को हटाने का आग्रह किया
ट्रंप ने वर्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले को पोस्ट किया
ट्रंप के मुस्लिम विरोधी होने को लेकर की आलोचना

Apr 15, 2019 / 04:50 pm

Mohit Saxena

trump

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सांसद ने की वीडियो हटाने की मांग

वाशिंगटन। अमरीकी कांग्रेस में शीर्ष डेमोक्रेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुस्लिम विरोधी होने के आरोप को खारिज कर दिया है। वहीं हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बयान जारी कर ट्रंप से मिनेसोटा कांग्रेस के अध्यक्ष इल्हान उमर की क्लिप को हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया है। गौरतलब है कि ट्रंप ने वर्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के एक पोस्ट पर सांसद इल्हाम उमर की क्लिप भी पोस्ट कर दी थी। इसके लेकर जमकर हंगामा हुआ।
अमरीका: शक्तिशाली तूफान में आठ लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इल्हाम को सुरक्षा दे सरकार

नैंसी ने कहा कि सरकार इल्हाम को सुरक्षा दे ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से ट्रंप को बचना चाहिए ताकि दुनिया भर में धर्म को लेकर कोई आतंकी गतिविधयां न हो। उन्होंने कहा कि ट्रंप को तुरंत इस तरह के वीडियो को हटना लेना चाहिए। वहीं ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने आरोपों का बचाव किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को, ट्रंप ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि इसे संदर्भ से बाहर ले जाया गया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टॉवर पर हुए हमलों में इस्तेमाल किए गए अपहृत विमानों की छवियों को वीडियो में इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ मुस्लिम सांसद का क्लिप भी डाला गया है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / America / मुस्लिम महिला सांसद इल्हाम उमर की क्लिप पोस्ट करने पर घिरे डोनाल्ड ट्रंप, अमरीका में गरमाई सियासत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो