scriptअब अमरीका का खुफिया विमान करेगा सिंगापुर की सुरक्षा | US, Singapore Agree on Deployment of Spy Aircraft - Defense Department | Patrika News
अमरीका

अब अमरीका का खुफिया विमान करेगा सिंगापुर की सुरक्षा

अमरीका और सिंगापुर समुद्री सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर सिंगापुर में एक खुफिया विमान तैनात करने पर सहमत हुए

Dec 08, 2015 / 08:05 am

Rakesh Mishra

us air force

us air force

वॉशिंगटन। अमरीका और सिंगापुर समुद्री सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर सिंगापुर में एक खुफिया विमान तैनात करने पर सहमत हो गए हैं। अमरीका के रक्षा मंत्री ऐश कार्टर कार्टर और सिंगापुर के रक्षा मंत्री नेग इंग हेन के बीच हुई बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में बताया गया कि इस महीने सिंगापुर में एक खुफिया विमान तैनात करने पर दोनों देश सहमत हो गए हैं।

अमरीकी पी-आठ पोसेडन खुफिया विमान की तैनाती इस क्षेत्र में की जाएगी। अमरीकी रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समुद्री सीमा की निगरानी और सुरक्षा के लिए सिंगापुर में इस तरह की खुफिया विमान की तैनाती पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी सहायता से विवादित दक्षिणी चीन सागर के इलाकों पर भी नजर रखने में आसानी होगी।

Home / world / America / अब अमरीका का खुफिया विमान करेगा सिंगापुर की सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो