scriptसरकारी योजनाओं से आय दोगुनी और बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी | farmers taught how to double income and reap benefits with schemes | Patrika News
अमेठी

सरकारी योजनाओं से आय दोगुनी और बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी

किसानों को सरकारी योजना से आय दोगुनी करने का तरीका बताया गया

अमेठीJun 19, 2018 / 08:24 pm

Mahendra Pratap

farmer

सरकारी योजनाओं से आय दोगुनी करना और बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं की नीतियों के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी

अमेठी. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की जाफ रंगज शाखा द्वारा ग्राम प्रधान नागेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में किसानों को चौपाल लगाकर बैंक की योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसमें किसानों को कृषि कार्य के लिए बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, इंडिया फर्स्ट बीमा और बहुत सारी नीतियों के बारे में बताया गया। उन्हें सरकारी योजना से आय दोगुनी करने का तरीका भी किसानों को बताया गया।
किसानों को विस्तार से दी हर बात की जानकारी

शाखा के प्रबंधक मंजर सईद ने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबसे कम ब्याज पर सरकार ने क्रेडिट कार्ड योजना चलाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी अमित पाण्डे ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के जरिये किसानों के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं।
ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रामेंद्र तिवारी, योगी तिवारी, गुरजीत सिंह, ऋषभ गुप्ता, योगेंद्र त्रिपाठी, रोहित सिंह, एकलव्य गुप्ता सहित बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।

ये तमाम योजनाएं हैं किसानों के लिए

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

कृषि बीमा

मृदा स्वास्थ्य कार्ड, भूमि संरक्षण एवं सूक्ष्म पोषक तत्व

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अन्य सिंचाई योजनाएं

परंपरागत कृषि विकास योजनाएं

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

पौध संरक्षण

बीज

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

सतत कृषि

कृषि के लिए मूल्य नीति

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

राष्ट्रीय तिलहन एवं ऑयल पाम योजना

ब्याज सहायता योजना

राष्ट्रीय बागवानी मिशन

पशुधन बीमा योजना

हेल्थ कार्ड योजना

ऑर्गेनिक/ बायोलोजिकल निविष्टियों के लिए वाणिज्यिक उत्पादन इकाइयों हेतु पूंजी निवेश सब्सिडी योजना

कृषि विपणन बुनियादी ढांचा, ग्रेडिंग और मानकीकरण योजना (एएमआईजीएस )
कृषि विपणन बुनियादी ढांचा

डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस )

सौर योजनाएं

ग्रामीण गोदाम

राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (e-NAM) योजना

चारा और चारा विकास योजना

शीत संग्रहगार/ संग्रहगारों के निर्माण/ विस्तार/ आधुनिकरण के लिए पूंजी निवेश साहयिकी योजना

Home / Amethi / सरकारी योजनाओं से आय दोगुनी और बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो