scriptसरकार की महत्वकांक्षी सौभाग्य योजना को ठेकेदार व विभाग लगा रहे हैं चूना | people looted under pradhanmantri saubhagya yojana | Patrika News
अमेठी

सरकार की महत्वकांक्षी सौभाग्य योजना को ठेकेदार व विभाग लगा रहे हैं चूना

सौभाग्य योजना के तहत सरकार ने गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का वादा किया था। इसके तहत मासूम ग्रामीणों को ठगा जा रहा है

अमेठीJan 14, 2019 / 04:45 pm

Karishma Lalwani

saubhagya yojana

सरकार की महत्वकांक्षी सौभाग्य योजना को ठेकेदार व विभाग लगा रहे हैं चूना

अमेठी. सौभाग्य योजना के तहत सरकार ने गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का वादा किया था। लेकिन इसके तहत मासूम ग्रामीणों को ठगा जा रहा है। जनपद के हरखूमऊ गांव में विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगा कर बिलिंग भी शुरू कर दी जबकि यहां न तो खंभा लगाया गया है और न खम्बे में ट्रांसफार्मर है। फिर भी ग्राम पंचायत अंतर्गत इफको बीज विधायन केंद्र के आसपास बसे आधा दर्जन ग्रामीणों के घर कार्यदायी संस्था द्वारा मीटर लगाया गया है। इसके तहत उपभोग्ताओं की बिलिंग भी की गई है।
गांव के गंगाराम पाल, रामभवन, रजनी, सुरेश व किरसना के घर पर मीटर एक महीने पहले लग चुका है जबकि यहा लाइन नहीं बिछी है। किरसना की मानें तो उसके यहां मीटर निशुल्क लगाया गया है और 25 मीटर केबल भी दी गई है। इसके अलावा जो भी सामान निशुल्क दिया जाना है, वह आज तक नहीं मिला है। गांव की महिलाएं बताती हैं कि मीटर लगने के बाद भी बल्ब के उजाले की हसरत पूरी नहीं हो सकी है। गाव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन देकर उन्हें रोशनी मुहैया कराने के सपने पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इस मामले में डीएम शकुन्तला गौतम ने जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो