अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार को एक भयानक सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए।
अहमदाबाद. अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार को एक भयानक सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए।
बताया जाता है कि यह घटना नडियाद के पास तब हुई तब तेज गति से जा रही कार ने ट्रेलर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर आ रही थी। घटना के तुरंत बाद दो आपातकालीन एंबुलेंस 108 और एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोल टीम घटनास्थल पर पहुंची।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आठ लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया वहीं दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। पुलिस को अभी तक मृतकों की पहचान करना बाकी है। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।