अजमेर

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बाकी 151 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर देखें

RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग की जून में केवल 1 परीक्षा होगी। इसके बाद जुलाई से दिसबर तक 150 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी। जानें और तैयार रहें।

2 min read
(पत्रिका फोटो)

RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कलैंडर में मई तक की 11 परीक्षाएं पूरी हो गई हैं। जून में केवल 1 परीक्षा होगी। इसके बाद जुलाई से दिसबर तक 150 परीक्षाएं कराई जाएंगी। राजस्थान लोक सेवा ने 162 परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में 10 भर्ती परीक्षाओं की पूर्व में प्रस्तावित तिथियों में संशोधन एवं 7 अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि को शामिल किया गया है। इस साल मिली डिप्टी कमांडेंट, लेक्चरर आयुर्वेद विभाग, जूनियर केमिस्ट, सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय होनी है। सचिव रामनिवास मेहता की मानें तो यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी ने वार्षिक कलैंडर जारी किया है।

162 परीक्षाएं हैं इस वर्ष के कलैंडर में।
11 परीक्षाएं हो चुकी हैं अब तक।
25 से 30 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल।
04 नई भर्तियों की परीक्षा तिथि होनी है तय।

यों होगी परीक्षाएं (तिथियां आयोग के अनुसार)

सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा : 1 जून
सहायक आचार्य परीक्षा : 23 जून से 6 जुलाई
लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा परीक्षा : 23 जून से 6 जुलाई
टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स परीक्षा : 7 जुलाई
(पहले 24 जून को थी प्रस्तावित)
बायोकेमिस्ट परीक्षा : 7 जुलाई
(पहले 24 जून को थी प्रस्तावित)
जूनियर केमिस्ट परीक्षा : 8 जुलाई
(पहले 25 जून को थी प्रस्तावित)
सहायक टेस्टिंग अधिकारी परीक्षा : 8 जुलाई
(पहले 26 जून को थी प्रस्तावित)
सहायक निदेशक परीक्षा (विज्ञान-प्रौद्योगिकी) : 9 जुलाई
(पहले 27 जून को थी प्रस्तावित)
रिसर्च असिस्टेंट परीक्षा : 10 जुलाई
उप कारापाल परीक्षा : 13 जुलाई
असिस्टेंट फिशरी डवलपमेंट अधि.परीक्षा : 29 जुलाई
ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप परीक्षा : 29 जुलाई
उपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आईटीआई परीक्षा : 30 जुलाई से 1 अगस्त तक
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा : 20 अगस्त
सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा : 7 से 12 सितबर
प्रोटेक्शन ऑफिसर परीक्षा : 13 सितबर
भू वैज्ञानिक परीक्षा : 31 अगस्त
सहायक अभियंता संयुक्त प्रति.परीक्षा : 28 सितबर
सहायक सांयिकी अधिकारी परीक्षा : 12 अक्टूबर
सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) परीक्षा : 9 नवबर
असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा : 1 से 12, 15 से 19 दिसबर, 22 से 24 दिसबर

Updated on:
21 May 2025 02:42 pm
Published on:
21 May 2025 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर