
Rajasthan Government Jobs : आरएएस-अधीनस्थ सेवा, लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय और भर्तियों में आवेदनों की बढ़ती संख्या सरकार को फायदा पहुंचा रही है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के चलते आवेदनों के मुकाबले अभ्यर्थी परीक्षाओं में नहीं बैठ रहे। इसको लेकर आरपीएससी ने परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी के लेकर प्रस्ताव भेजा है। इस पर कार्मिक विभाग के स्तर पर फैसला होगा।
प्रदेश में बीते चार-पांच साल में भर्ती आवेदनों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। आरएएस 2024 में 6 लाख 75 हजार 80, सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा में 1.50 लाख, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में 4.50 लाख, राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा में 2.50 लाख, लाइब्रेरी ग्रेड द्वितीय परीक्षा में 88 हजार आवेदन मिले। अन्य भर्तियों में भी 1.50 से 3 लाख तक आवेदन मिल रहे हैं।
छोटी अथवा बड़ी भर्ती परीक्षाओं में उपस्थिति औसतन 32 से 45 प्रतिशत तक ही रहती है। लाखों आवेदनों के अनुसार आरपीएससी पेपर,ओएमआर प्रिंट करानी पड़ती हैं। अभ्यर्थियों के कम बैठने पर 30 से 40 प्रतिशत पेपर-ओएमआर अनुपयोगी रहती है। हालांकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत भर्तियों में सामान्य, एससी-एसटी, ओबीसी, एमबीसी संवर्ग के लिए 400 से 600 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके बाद अभ्यर्थी योग्यतानुसार अन्य परीक्षाओं में भी बैठ सकते हैं।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत आरएएस 2024 के 6.75 लाख आवेदनों से करीब 50 करोड़ रुपए की आय हुई। अन्य परीक्षाओं में औसतन 5 से 10 करोड़ रुपए की आय मिली।
1- शिक्षक-कर्मचारी के भत्ते-3 से 5 हजार (प्रति परीक्षा)।
2- पुलिस अधिकारियों-कांस्टेबल-3 से 5 हजार (प्रति परीक्षा)।
3- निशुल्क यात्रा पर रोडवेज को भुगतान-5 से 8 करोड़।
4- जैमर-सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर-2.5 से 7 करोड़।
आरएएस 2021 - 988 पद : 6 लाख 48 हजार 181 आवेदन, बैठे 3.20 लाख
आरएएस 2023 - 972 पद : आवेदन: 6 लाख 97 हजार 51, बैठे 4.35 लाख
आरएएस 2024 - 1096 पद : 6.75 लाख आवेदन, बैठे 3.20 लाख
एसआई भर्ती 2015 - 511 पद : 5.50 लाख आवेदन, बैठे 4.35 लाख
एसआई भर्ती 2020 - 859 पद : 7.97 लाख आवेदन, बैठे 3.83 लाख
प्रधानाध्यापक भर्ती -2018- 1 लाख आवेदन, बैठे 65 हजार
लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय 2024 - 88 हजार, बैठे 29 हजार
कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय-2013 - 4 लाख आवेदन, बैठे 2.50 लाख
परीक्षाओं में पेपर-ओएमआर की प्रिंटिंग, केंद्रों पर खर्चे, स्टाफ को पारिश्रमिक-भत्ते देने पड़ते हैं। परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। कार्मिक विभाग के स्तर पर ही निर्णय होगा।
रामनिवास मेहता, सचिव, आरपीएससी
Published on:
17 Apr 2025 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
